दिनदहाड़े राँची मेनरोड में चली गोली एक युवक की मौत छोटू नाम का युवक अपनी पत्नी के साथ चर्च रोड में शॉपिंग कर रहा था इस दौरान दो की संख्या में आए अज्ञात अपराध कर्मियों ने छोटू पर गोली चला दी जिससे छोटू घटनास्थल पर ही गिर गया जिससे हॉस्पिटल ले गया वही उसकी पत्नी से पुलिस अभी पूछताछ कर रही है चर्च रोड फर्स्ट स्ट्रीट (कपड़ा मंडी) में बजरुद्दीन उर्फ छोटू नामक युवक की दिनदहाड़े बीच बाजार में गोली मारकर हत्या। युवक कांटाटोली मौलाना आजाद कॉलोनी के रहने वाले थे, पुलिस मामले की जाँच में जुटी।