Google search engine
Homeranchiथाना क्षेत्र के सेम्बो में सीआरपीएफ के एक जवान ने ड्य़ूटी के...

थाना क्षेत्र के सेम्बो में सीआरपीएफ के एक जवान ने ड्य़ूटी के दौरान खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली (पूरा पढ़े)

नगड़ी थाना अन्तर्गत सेंबो सीआरपीएफ कैंप के बटालियन संख्या 244 के जवान आरक्षी संख्या-135310495 सी/ जीडी राहुल कुमार मलिक, उम्र करीब 33 वर्ष, पिता-अशोक कुमार मलिक, ग्राम-घटियाली, थाना-पिना जोरा, जिला-बोकरो, झारखण्ड ने अपने स्वचालित AK- 47 बट नं0-27 बाडी नं0-8888 हथियार (सुबह 04 बजे से 06 बजे सुबह तक डियुटी में तैनात मोर्चा स्कोर्ट गार्ड में तैनात) के साथ अपने ड्युटी के दौरान आज दिनांक-03.10.2024 को सुबह समय 04:05 बजे उक्त स्वचालित हथियार से स्वंय को गोली मारकर आत्महत्या कर लिए है।

RELATED ARTICLES

Most Popular