नगड़ी थाना अन्तर्गत सेंबो सीआरपीएफ कैंप के बटालियन संख्या 244 के जवान आरक्षी संख्या-135310495 सी/ जीडी राहुल कुमार मलिक, उम्र करीब 33 वर्ष, पिता-अशोक कुमार मलिक, ग्राम-घटियाली, थाना-पिना जोरा, जिला-बोकरो, झारखण्ड ने अपने स्वचालित AK- 47 बट नं0-27 बाडी नं0-8888 हथियार (सुबह 04 बजे से 06 बजे सुबह तक डियुटी में तैनात मोर्चा स्कोर्ट गार्ड में तैनात) के साथ अपने ड्युटी के दौरान आज दिनांक-03.10.2024 को सुबह समय 04:05 बजे उक्त स्वचालित हथियार से स्वंय को गोली मारकर आत्महत्या कर लिए है।