Google search engine
Homeबिहार-राजटेम्पो चोर और चोरी का टेम्पो ख़रीदने वाले को अरगोडा पुलिस ने...

टेम्पो चोर और चोरी का टेम्पो ख़रीदने वाले को अरगोडा पुलिस ने बिहार से पकड़ा (पूरा पढ़े)

अरगोड़ा थाना कांड सं0-05/2024, दिनांक 07.01.2024, धारा-379 भा०द०वि० के वादी राकेश शर्मा उम्र करीब 26 वर्ष, पिता बिजेन्द्र शर्मा स्थायी पता ग्राम नगरी थाना बेगाबाद, जिला गिरिडीह, वर्तमान पता हरमु हाउसिंग कॉलोनी सी-12, थाना अरगोड़ा जिला राँची के आवेदन के आधार पर इनके पियाजियो टेंपु जिसका निबंधन सं0- JH11Y8312, चेचिस सं0- MBX0003ABWF670127, इंजन सं0- R8F2977819 का चोरी कर लेने के आरोप में अंकित किया गया है। कांड अनुसंधान के क्रम में कांड का उद्भेदन करते हुए कांड में चोरी किया गया टेंपु वाहन सं0 JH11Y8312, चेचिस सं0 MBX0003ABWF670127, इंजन सं0- R8F2977819 को छापामरी टीम के साथ सोनबरसा ओ०पी० नवाबजार थाना क्षेत्र जिला बक्सर (बिहार) से बरामदगी किया गया हैजिसमें कुल तीन अभियुक्तों को गिरफ्तारी उनके घर सोनबरसा ओ०पी० नवानगर थाना क्षेत्र जिला बक्सर बिहार से किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपना-अपना अपराध स्वीकारोक्ति बयान में टेंपु चोरी करने की बात को स्वीकार किये है। तथा कांड में शामिल चोरी का टेंपु खरीदने वाले अभियुक्त को भी गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम

  1. जितेन्द्र यादव उर्फ जितेन्द्र सिंह, उम्र करीब 38 वर्ष, पिता जगेयानंद यादव, पता लोही टोला, थाना अगियाँऊ बाजारजिला भोजपुर (आरा) (चोरी का टेंपु खरीदने वाला)
  2. अरविंद कुमार यादव उर्फ मल्लु, उम्र करीब 28 वर्ष, पिता शिवनाथ यादव पता ग्राम सारा, थाना सोनबरसा ओ०पी० नावानगर, जिला बक्सर।
  3. शंकर कुमार यादव उर्फ शंकर कुमार सिंह उर्फ रविंद्र कुमार, उम्र करीब 21 वर्ष, पिता हीरा लाल सिंह उर्फ हीरा लाल यादव. पता सारा, थाना सोनबरसा ओ०पी० नवानगरजिला बक्सर

जप्त समान का विवरण

  1. पियाजियो टेंपु जिसका निबंधन सं0 JH11Y8312, चेचिस सं0 MBX0003ABWF670127, इंजन सं0-R8F2977819 (निबंधन संख्या का प्रारंभिक हिस्सा JH मिटाया हुआ)

छापामारी दल के सदस्य

  1. पु०अ०नि० आनंद कुमार साह (अनुसंधानकर्ता) 2. पु०अ०नि० सत्यम कुमार अरगोड़ा थाना
  2. आ0/296 मुकुट तोपनो
  3. आ0/876 लिबनुश बा
RELATED ARTICLES

Most Popular