Google search engine
Homeअपराधछोटू रंगसाज़ हत्या कांड में एक पुलिस की गिरफ़्त में (पुरा पढ़े)

छोटू रंगसाज़ हत्या कांड में एक पुलिस की गिरफ़्त में (पुरा पढ़े)

दिनांक 23.03.2024 को डेली मार्केट थाना अन्तर्गत बाजुद्धीन उर्फ छोटू रंगसांज ग्राम-सेवाडीह थाना-रंका जिला-गढ़वा वर्तमान- काँटाटोली थाना-नामकुम जिला-राँची की हत्या कपड़ा खरीदने के दौरान बाईक सवार दो अपराधकर्मीयों के द्वारा षड्यंत्र के तहत कर दिया गया था। जिसके संबंध में डेली मार्केट थाना कांड सं0 09/2024 दर्ज किया गयातथा जिसके अनुसंधान हेतू वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा पुलिस उपाधीक्षक कोतवाली श्री प्रकाश सोय के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गयाअनुसंधान के क्रम में फिरदोस खान उर्फ गुड्डू खान उम्र करीब 40 वर्ष पिता-स्व० जिबैर खान पता-ग्राम पिपरा थाना जिला-गढ़वा झारखंड को गिरफतार किया गया जिसका पुर्व का लंबा अपराधिक इतिहास रहा हैजिसके द्वारा यह स्पष्ट किया गया कि मृतक छोटू रंगसांज से पुरानी दुश्मनी रहने के कारण अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया गया है।

गिरफ्तारे अभियुक्त का नामः-

फिरदोस खान उर्फ गुड्डू खान उम्र करीब 40 वर्ष पिता-स्व० जिबैर खान पता-ग्राम पिपरा थाना जिला-गढ़वा झारखंड।

RELATED ARTICLES

Most Popular