Google search engine
Homeटॉप न्यूज़किशोरगंज के श्री रोडवेज के पास से ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री करते...

किशोरगंज के श्री रोडवेज के पास से ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री करते दो लोगों को गिरफ्तार किया

आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर पूरे क्षेत्र में विधि व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु अवैध शराब, आग्नेयास्त्र एवं मादक पदार्थ की बरामदगी हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक, राँची को मिली गुप्त सूचना के आधार पर उनके नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया है। उक्त आसूचना संकलन के आलोक में दिनांक-21.03.2024 को श्री रोडवेज किशोरगंज के पास, थाना सुखदेवनगर जिला रांची के पास कुछ लड़के अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर एवं गांजा की खरीद बिक्री कर रहे है। प्राप्त उक्त सूचना के आलोक में उक्त स्थल पर वरीय पदाधिकारी के नेतृत्व में छापामारी कि गयी है, जिसमें मुकेश यादव, उम्र करीब 35 वर्ष, पे०-जमाहिर यादव, सा०-नयाटोला समबीसा, थाना अथर्मलगोला, जिला नालंदा, वर्तमान न्यु आनंदनगर रोड नंबर 07थाना सुखदेवनगर जिला रांची एवं 2. राकेश कुमार यादव, उम्र करीब 24 वर्ष, पिता बनारस राय, सा०-गंजपर, थाना अथमलगोला, जिला नालंदा (बिहार) वर्तमान आनंद नगर रोड नंबर 07थाना सुखदेवनगर जिला रॉची को ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री करते हुए रंगे हाथ दोनों पकड़ा गया है। मुकेश यादवं के पास से अवैध (1) 05 पुडिया ब्राउन शुगर जिसका वजन करीब 1.09 ग्राम. (2) रियलमी कंपनी का ब्लु रंग का एक स्मार्टफोन जिसका स्क्रीन अशंतः खराब है। तथा राकेश कुमार यादव के पास से बरामद (1) 07 पुडिया ब्राउन शुगर जिसका वजन करीब 0.71 ग्राम तथा (2) एक वियो कंपनी का काला रंग का एन्ड्राईड मोबाईल जिसका NO-868390050193933 एवं 868390050193925 जिसमें VI का नंबर- 8404805329 बरामदगी की गयी हैजिसके बाद मुकेश यादव एवं राकेश कुमार यादव को घटनास्थल के पास से विधिवत गिरफ्तार किया गया। तथा अन्य अभियुक्त घटनास्थल से भागने में सफल रहा जिसके गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है। इस संबंध में सुखदेवनगर थाना कांड संख्या-144/24, दिनांक-21.03.2024, धारा 20 (b)(ii)(A) एन०डी०पी०एस० एक्ट 1985 के तहत दर्ज कर अनुसंधान की जा रही है

गिरफ्तार प्राथमिकी अभियुक्त का नाम पता

  1. मुकेशं यादवउम्र करीब 35 वर्ष, पे०- जमाहिर यादव, सा०- नयाटोला समबीसा, थाना अथमलगोला, जिला नालंदा, वर्तमान आनंदनगर रोड नंबर 07, थाना सुखदेवनगर जिला रांची।

न्यु 2. राकेश कुमार यादव, उम्र करीब 24 वर्ष, पिता चनारस रायः सा०-गंजपर थाना अथमलगोला, जिला नालंदा (बिहार) वर्तमान

आनंद नगर रोड नंबर 07, थाना सुखदेवनगर जिला राँचीन

फरार अभियुक्त का नाम पता- 1. बबलु यादव उर्फ बबलु रायः।

राम बाबु राय सा०-हरमु आनंदपुरी चौक, थाना अरगोड़ा जिला राँची स्थायी पता-

  1. कृष्णा यादव उर्फ कृष्णा राय दोनो पिता राजपुर, पतसीया, थाना महिउद्दीननगर, जिला समस्तीपुर, बिहार

कन्हैया कुमार यादव उर्फ कन्हैया राय सा०-बिद्यानगर रोड न0-02 थाना-सुखदेवनगर, जिला-राँची।

  1. 4. दुर्लभ पे०+पता-अंकित

नहींওনিয়র

  1. पवन उर्फ पवन सोनी उर्फ पारले, पे०

पता अकिंत नही

काड में बरामद सामानों की सूची

प्राथमिकी अभियुक्त 1. मुकेश यादव के पास से पैन्ट के दाहिने पॉकेट से एक सफेद पारदर्शी प्लास्टिक के अंदर 05 पीस छोटे छोटे एल्युमिनियम फॉईल मे रखे ब्राउन सुगर जैसा पदार्थ एवं पैन्ट के बाये पॉकेट से रियलमी कंपनी का ब्लु रंग का एक स्मार्टफोन जिसको स्क्रीन अर्थात खराब था बरामद किया गया एवं 2राकेश कुमार यादव के पैन्ट के बाये पॉकेट से सफेद पारदर्शी प्लास्टिक के अंदर 07 छोटे छोटे एल्युमिनियम फॉईल में रखे ब्राउन शुगर जैसा पदार्थ तथा पैन्ट के दाहिने पॉकेट से एक वियो कंपनी का काला रंग का एन्ड्रॉईड मोबाईल बरामद।

RELATED ARTICLES

Most Popular