दिनांक 25.03.2024 को कॉके थानान्तर्गत सुकुरहुटु स्थित छोटी मस्जिद में सदर शफीक मंसूरी के अध्यक्षता में मिटिंग आहूत की गयी थीजिसमें काफी संख्या में मस्जिद के पदधारी सदस्यों के अतिरिक्त मुस्लिम समुदाय के लोग एकत्रित हुए थेमिटिंग में शामिल लोगों द्वारा वादिनी शबनम खातून के अतिरिक्त 02. अलिमुन खातून 03. नूरजहाँ परवीन के साथ चोरी करने के आरोप में क्रूरतापूर्ण व अमानवीय व्यवहार किया गया तथा मीटिंग में ही छेड़खानी करते हए जान मारने के नीयत से तीनों महिलाओं तथा उनके पति को लाठी-डंडा से मारपीट कर जख्मी किया गया। साथ ही घटना के संदर्भ में किसी को बताने अथवा थाना में शिकायत करने पर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी गई। घटना में शामिल लोगों द्वारा मारपीट का विडियों सोशल मिडीया पर वायरल किया गयाइस संदर्भ में वादिनी शबनम खातून के लिखित आवेदन के आधार पर 15 नामजद अभियुक्तों एवं अन्य के विरूद्ध काँके थाना कांड सं0-110/24 दिनांक-28.03.2024 धारा 147/148/149/341/342/323 /324/325/307/354/354(B)/504/506/509/120 (B) भा० द० वि० अंकित किया गया। वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार पुलिस उपाधीक्षक (मु०) प्रथमराँची के नेतृत्व में टीम गठित किया गया तथा गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया हैशेष नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है तथा घटना में संलिप्त अन्य दोषियों को चिन्हित किया जा रहा है गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पताः- 01. शफीक मंसूरी उम्र- 53 वर्ष पिता नूर मोहम्मद मंसूरी पता- सुकुरहुटू थाना काँके जिला- राँची। 02अप्राथमिकी अभि० आकिब मंसूरी उम्र 22 वर्ष पिता करमाल मंसूरी पता-मिनार चौक, सुकुरहुटू थाना काँके जिला राँची। छापामारी में बरामद समानों की विवरणीः- • मोबाईल-01