Google search engine
Homeअपराधउपायुक्त लातेहार के नाम से भी व्हाट्सएप्प पर बनाया गया FAKE अकाउंट

उपायुक्त लातेहार के नाम से भी व्हाट्सएप्प पर बनाया गया FAKE अकाउंट

दिनांक :- 31 मार्च 2024

◆ मोबाइल नंबर 7874086569 से आइएएस अधिकारियों के नाम से FAKE अकाउंट बना रहे हैं साइबर अपराधी

◆ उपायुक्त, रांची के बाद उपायुक्त लातेहार के नाम से भी व्हाट्सएप्प पर बनाया गया FAKE अकाउंट

◆ FAKE अकाउंट से मैसेज कर पैसे मांग रहे हैं साइबर अपराधी

◆ आम जनों से अपील, ना करें ट्रांजैक्शन, तुरंत REPORT करें

साइबर अपराधियों द्वारा राज्य के आइएएस अधिकारियों के नाम से व्हाट्सएप्प पर FAKE अकाउंट बनाकर लोगों से पैसों की मांग की जा रही है। उपायुक्त, रांची श्री राहुल कुमार सिन्हा के नाम से व्हाट्सएप्प पर FAKE अकाउंट बनाने के बाद साइबर अपराधियों ने उपायुक्त लातेहार श्रीमती गरिमा सिंह के नाम से भी FAKE अकाउंट बनाया है।

मोबाइल नंबर 7874086569 से बनाया गया है FAKE अकाउंट

साइबर अपराधी मोबाइल नंबर 7874086569 से व्हाट्सएप्प पर FAKE अकाउंट बनाकर लोगों को मैसेज कर पैसों की मांग कर रहे हैं। साइबर अपराधियों द्वारा अलग-अलग परिस्थिति का हवाला देकर पैसों की मांग की जा रही है। उपायुक्त, रांची श्री राहुल कुमार सिन्हा द्वारा आमजनों से अपील की गयी है कि सोशल मीडिया पर उनके नाम पर किसी तरह का मैसेज आने और पैसों की मांग करने पर ट्रांजैक्शन ना करें और तुरंत REPORT करें।

जिला प्रशासन द्वारा फर्जी अकाउंट बनाकर लोगों से धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है, इस संबंध में आवश्यक कानूनी प्रक्रिया अपनाई जा रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular