सुखदेवनगर थाना कांड संख्या-272/25, दिनांक 25.05.2025, धारा-303(2)/317(2)/3 (5) बी0एन0एस0. दिनांक 25.05.2025 को सककारी मोबाईल में सूचना प्राप्त हुई कि पहाड़ी टोला रातु रोड, थाना- सुखदेवनग राँची के पास दो बकरी चोर को जनता के द्वारा पकड़ा गया है। सुखदेवनगर थाना गस्ती दल के पदाधिकारी के द्वारा तत्पर्ता पूर्व घटना स्थल में पहुँचने पर पाया कि दो व्यक्तियों को बकरी चोर के आरोप में भीड़ के द्वारा घेर कर रखा गया है तथा एक सफेद रंग का मारूति सुजुकी रिट्ज रजिस्ट्रेशन न0- JH01AK9268 को क्षतिग्रस्त किया गया है जिस पर चोरी का एक बकरी थी। उक्त के संबंध में काण्ड की वादी सोनिया तिर्की, उम्र 37 वर्ष, पिता कृपाल तिर्की, पता- पहाड़ी टोला, रातु रोड, थाना- सुखदेवनगर, जिला- राँची के लिखित आवेदन के आधार पर सुखदेवनगर थाना काण्ड सं0- 272/25, दिनांक 25.05.2025, धारा-303(2)/317(2)/3(5) बी०एन०एस० काण्ड के प्राथमिकी अभियुक्त (1) जावेद खान, उम्र 26 वर्ष, पिता- साबिर खान, पता- कांटाटोली, पुरुलिया रोड, एवं (2) कैश अली, उम्र- 25 वर्ष, पिता- मो0 इब्राहिम खान, पता काँटा टोली, इद्रीश कॉलोनी दोनों थाना- लोअर बाजार, जिला- राँची के विरूद्ध दर्ज किया गया है। भीड को शान्त कराते हुए दोनों व्यक्तियों को चिकित्सीय जाँच के पश्चात् विधिवत् गिरफ्तारी ज्ञाप बनाकर गिरफ्तार किया गया एवं चोरी में प्रयुक्त वाहन तथा बकरी को विधिवत् प्रस्तुती सह जप्ती सूची बना कर जप्त किया गया है। गिरफ्तार व्यक्तियों के अपराध स्वीकारोक्त बयान में आये नाम के व्यक्तियों का सत्यापन कर अग्रीम कार्यावाही किया जा रहा है। गिरफ्तार प्राथमिकी अभियुक्त का नाम पता-1.) जावेद खान, उम्र- 26 वर्ष, पिता- साबिर खान, पता- कांटाटोली, पुरुलिया रोड, 2.) कैश अली, उम्र- 25 वर्ष, पिता मो0 इब्राहिम खान, पता काँटा टोली, इद्रीश कॉलोनी दोनों थाना- लोअर बाजार, जिला- राँची काड में बरामद सामानों की सूची 1) एक सफेद रंग का मारूति सुजुकी रिट्द्ध कम्पनी का चारपहिया वाहन रजिस्ट्रेशन न0- JH01AK9268, 2) एक बकरी सफेद काली रंग का जिसका दो सिंग निकला हुआ । अनुसंधान पदाधीकारी का नाम-1. पु०अ०नि० उमेश चन्द्र महतो, सुखदेवनगर थाना, राँची