Google search engine
HomeBlogरांची रेलवे स्टेशन, प्लेटफार्म नम्बर 1 पर TRY संस्था द्वारा संचालित मेडिकल...

रांची रेलवे स्टेशन, प्लेटफार्म नम्बर 1 पर TRY संस्था द्वारा संचालित मेडिकल फैसिलिटी सेंटर का उद्घाटन किया गया।

आज दिनांक 08.08.2025 को रांची रेलवे स्टेशन, प्लेटफार्म नम्बर 1 पर TRY संस्था द्वारा संचालित मेडिकल फैसिलिटी सेंटर का शुभारंभ हेतु उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया। मेडिकल फैसिलिटी सेंटर का उद्देश्य है कि, रेलवे यात्रियों तक प्राथमिक चिकित्सा सुविधा शीघ्रता से पहुंचे, विशेषकर स्टेशन पर जहां रोजाना हजारो लोग आना-जाना करते हैं। रांची रेलवे स्टेशन जैसे व्यस्त स्थान पर यह केंद्र आपात स्थितियों में जीवन रक्षक सिद्ध होगा। यह केंद्र TRY संस्था द्वारा दक्षिण पूर्वी रेलवे के सहयोग से स्थापित किया गया है। यह मेडिकल फैसिलिटी सेंटर यात्रियों, रेलवे कर्मचारियों और स्टेशन पर उपस्थित आम नागरिकों को आकस्मिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराएगा। मेडिकल फैसिलिटी सेंटर की मुख्य विशेषताएं 24X7 आपातकालीन प्राथमिक चिकित्सा सुविधा। ब्लड प्रेशर, शुगर, ऑक्सीजन सैचुरेशन जैसी जरूरी जांच। प्रशिक्षित चिकित्सक एवं मेडिकल स्टाफ की उपस्थिति। साफ-सुथरा, वातानुकूलित परामर्श कक्ष। गंभीर स्थिति में नजदीकी अस्पतालों के लिए रेफरल सुविधा। महिला यात्रियों के लिए विशेष स्वास्थ्य परामर्श सेवा। TRY संस्था के सचिव श्री उत्पल दत्त द्वारा अपने संबोधन में कहा गया कि “हमें गर्व है कि हम दक्षिण पूर्वी रेलवे के साथ मिलकर यात्रियों के लिए यह सेवा प्रारंभ कर पा रहे हैं। हमारा प्रयास है कि प्रत्येक व्यक्ति को सफर के दौरान भी स्वास्थ्य सुरक्षा की सुविधा मिले, और यह मेडिकल सेंटर उसी दिशा में एक ठोस कदम है। यह परियोजना समाज सेवा और जनस्वास्थ्य के क्षेत्र में TRY संस्था की प्रतिबद्धता का प्रतीक है, जो रेलवे के सहयोग से हजारों यात्रियों के जीवन को सुरक्षित और स्वस्थ बनाएगी। कार्यक्रम में, डा० ब्रजेश साहु, अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, डा० रवि सुधीर लकडा, मंडल चिकित्सा पदाधिकारी, राजकुमार गुप्ता, स्टेशन प्रबंधक एवं अन्य उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular