प्रसंगः-
सोनाहात थाना काण्ड सं0-36/2025, दिनांक 11.07.2025, धारा-310
BNS 2023
थाना-माण्डर, जिला- रॉची. लोन रिकवरी कर्मी के लिखित आवेदन के आधार पर दिनांक 11.06. 2025 को शाम के समय कस्टमर का कुल पैसा 62000/- रू० लूट हो जाने के संबंध में कांड विवरणी:- दिनांक 12.06.2025 को सहल अंसारी पिता- रफीक अंसारी सा०-कजिया, 65213/- बाईक पर सवार पाँच व्यक्ति द्वारा लूट लेने के संबंध में कांड सं0-36/2025, सं0-34/25, दिनांक 12.06.2025 धारा-309(4)/3(5) BNS तथा दिनांक 11.07.2025 को कुल दिनांक 11.07.2025, धारा-310 BNS 2023 अज्ञात अपराधकर्मियों के विरूद्ध अंकित किया गया।
गिरफ्तारी एवं लूट गई राशि की बरामदगी हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक सह वरीय पुलिस लगातार 02 लूट काण्ड को देखते हुए काण्ड का उदभेदन संलिप्त अपराधकर्मियों अधीक्षक रॉची के द्वारा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रॉची के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक बुण्ड रॉची के नेतृत्व में अनुसंधान के कम में तकनिकी साक्ष्य के आधार पर दोनो काण्ड प्रथम दृष्टया झूठा पाये जाने पर परिवादी को पूछताछ किया गया। इनके द्वारा झूठा प्राथमिकी दर्ज कराने की बात स्वीकार किया गया।
इनके द्वारा बताया गया कि इन्हें ऑनलाईन गेम खेलने का आदत लग गया था एवं एक बार राजा लक ऑनलाईन गेम खेलकर ऑनलाई लाख तीन हजार रू० जीते थे। जिसमें इन्हें लगभग 96500/- रू० वापस मिला था जिसे ऑनलाईन गेम में हार गये थे। सैलरी कम मिलने एवं ऑनलाइन गेम में हारने के कारण इनके दिमाग में एक तरकिब आया कि कस्टमर का पैसा जो कि इन्हें लोन रिकवरी के रूप में प्राप्त होता है उसका इस्तेमाल ऑनलाइन गेम खेलने में करते है जितेगें तो कम्पनी का पैसा वापस कर देगें परंतु कस्टमर का पैसा हार जाने के कारण इनके द्वारा षडयंत्र के तहत सोनाहातु थाना में झुठी प्राथमिकी दर्ज कराया गया। बाद में सभी पैसे को अपने एवं अपनी पत्नी के एकाउंट में डालकर ऑनलाइन गेम खेलकर हार गया।
बरामद एवं जप्त सामानों का विवरणीः-
- एक मोबाईल,
- एक ग्लैमर मोटरसाईकल
गिरफ्तार अपराधियों का विवरणः-
(1.) सोहैल अंसारी, पिता- रफीक अंसारी, सा०-कजिया, थाना-माण्डर, जिला- रॉची,
छापामारी दलः-
- श्री ओमप्रकाश, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी बुण्डु, रॉची।
- श्री चंदन कुमार, थाना प्रभारी सोनाहातु।
- श्री राकेश कुमार सोनाहातु थाना।