Ranchi : रांची में भारत और इंग्लैंड के बीच 23 फरवरी से होने वाले टेस्ट मैच से पहले सिख फॉर जस्टिस संगठन ने मैच रद्द करने और इंग्लैंड की टीम को वापस जाने की धमकी दी है. रांची के धुर्वा थाना में इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज करवाई गयी है.
सिख फॉर जस्टिस संगठन ने मैच रद्द करने और इंग्लैंड की टीम को वापस जाने की धमकी दी है. मामले को लेकर रांची के धुर्वा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार, सिख फॉर जस्टिस संगठन के गुरूपबंत सिंह पन्नू ने यूट्यूब के माधयम से सीपीआई (माओवादी) से आह्वान किया है. साथ ही कहा है कि रांची में होने वाले टेस्ट मैच को रद्द कराने के लिए झारखंड और पंजाब में बवंडर पैदा किया जाये.