Google search engine
HomeBlogदेशी कट्टा के साथ युवक को पुलिस ने पकड़ा (पूरा पढ़े)

देशी कट्टा के साथ युवक को पुलिस ने पकड़ा (पूरा पढ़े)

प्रसंगः हिन्दपीढ़ी थाना काण्ड सं0-40/2025 दिनांक-27.05.25 धारा-25 (1-b)A/26/35 अग्र्म्स एक्ट। दिनांक-26/27.05.2025 को पुलिस उप महानिरीक्षक सह वरीय पुलिस अधीक्षक राँची को गुप्त सूचना मिला कि हिन्दपीढी थाना अन्तर्गत लेक रोड, छाता मस्जिद के पास मो० अल्फाज नाम का व्यक्ति अपने पास अवैध हथियार (देसी कट्टा) लेकर घूम रहा है। सूचना के आलोक में पुलिस अधीक्षक नगर, राँची के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक कोतवाली के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। उक्त टीम के द्वारा मो० अल्फाज लेक रोड, छाता मस्जिद, हिन्दपीढ़ी का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई करने हेतु करीब 01:15 बजे उनके घर के पास पहुँचा। उसके बाद टीम के द्वारा घर का घेराबंदी करते हुए घर का दरवाजा खोलवाया गया। जिसे एक व्यक्ति द्वारा दरवाजा खोला गया, जिसका नाम पूछने पर अपना नाम मो० रियाज पिता मो० तलप बताया तो उनसे मो० अल्फाज के बारे में पूछने पर बताया कि वो बगल वाला कमरा में सो रहा है। इसपर उस कमरा को खोलवाने पर एक व्यक्ति मिला, जिनसे नाम पता पूछने पर अपना नाम मो० अल्फाज उम्र 24 वर्ष पे० मो० तलत सा०-‘लेक रोड, छाता मस्जिद, हिन्दपीढ़ी बताया। उसके बाद उसके कमरा का विधिवत् तलाशी लिया गया तो उसके कमरा के दीवार में बने रौशनदान पर कपड़ा के थैला में एक लोहा का देशी कट्टा बरामद हुआ। उक्त देशी कट्टा को खोलने पर चेम्बर में एक लोड जिन्दा गोली बरामद हुआ। उसके बाद उनसे अवैध देशी कट्टा एवं गोली के बारे में पूछताछ करने पर कोई संतोषजनक जबाब नहीं मिला तथा उसके द्वारा कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया। उसके बाद उक्त देशी कट्टा एवं गोली को जप्त कर लिया गया और मो० अल्फाज को भी पुलिस के द्वारा हिरासत में लिया गया। इस संबंध में हिन्दपीढ़ी थाना में काण्ड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। गिरफतार प्रा० अभियुक्त का नाम पताः-1. मो० अल्फाज उम्र 24 वर्ष पे० मो० तलप सा०-लेक रोड, छाता मस्जिद, थाना-हिन्दपीढ़ी, जिला-राँची। काण्ड में बरामद समानों की सूचीः-1. एक लोहा का देशी कट्टा 2. एक जिन्दा गोली 3. एक आई फोन 13 प्रो छापामारी में शामिल पुलिस पदाधिकारियों / कर्मियों का नामः-1. श्री प्रकाश सोय, पुलिस उपाधीक्षक कोतवाली, राँची। 2. श्री आदिकात महतो पु०नि० सह थाना प्रभारी, कोतवाली। 3. श्री सुनिल कुशवाहा पु०नि० सह थाना प्रभारी, हिन्दपीढ़ी। 4. पु०अ०नि० महेश मुण्डा, थाना प्रभारी एस०सी०/एस०टी० थाना। 5. पु०अ०नि० रेणुका टुडू, थाना प्रभारी महिला थाना। 6. पु०अ०नि० प्रेमचन्द्र हॉसदा, एस०सी०/एस०टी० थाना। . पु०अ०नि० सुधीर कुमार सिंह, हिन्दपीढ़ी थाना। 7 8. स०अ०नि० अनिल टोप्पो, डेलीमार्केट थाना। 9. अन्य पुलिस कर्मी

RELATED ARTICLES

Most Popular