नक्सल विरोधी अभियान के तहत TSPC उग्रवादियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई – मुठभेड़ में भारी मात्रा में सामान बरामद
महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक, झारखंड, राँची के निर्देशानुसार नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक, पलामू को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन TSPC के जोनल कमांडर शशिकांत (₹10 लाख इनामी) अपने दस्ता सदस्यों – नगीना, गौतम, मुखदेव एवं अन्य के साथ तरहसी थाना अंतर्गत ग्राम सिंजो एवं महुअरी के जंगल में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं।
उक्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम का गठन किया गया, जिसमें निम्नलिखित अधिकारी शामिल थे:
शामिल पुलिस पदाधिकारी:
- अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) – श्री राकेश कुमार सिंह
- थाना प्रभारी, तरहसी – पु.अ.नि. नीरज कुमार
- थाना प्रभारी, पांकी – पु.अ.नि. राजेश रंजन
- थाना प्रभारी, मनातू – पु.अ.नि. निर्मल उरांव
- स.अ.नि. अमलेश कुमार – तरहसी थाना
- तकनीकी शाखा
- सशस्त्र बल
गठित पुलिस टीम जब सिंजो-महुअरी के जंगल क्षेत्र में पहुंची, तो उग्रवादियों ने पुलिस बल पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। पुलिस द्वारा आत्मसमर्पण करने के लिए बार-बार चेतावनी दी गई, लेकिन उग्रवादियों ने पुलिस को लक्षित कर गोलीबारी जारी रखी। इसके जवाब में पुलिस ने भी साहसपूर्वक जवाबी कार्रवाई की।
मुठभेड़ की तीव्रता को देखते हुए उग्रवादी घने जंगल और पहाड़ का लाभ उठाकर फरार हो गए। क्षेत्र में सघन सर्च अभियान चलाया गया, जिसके दौरान निम्नलिखित सामग्री बरामद की गई:
जप्त सामान:
- दैनिक उपयोग में खाने-पीने का सामान
- मेडिकल से संबंधित सामग्री
- दो प्लास्टिक की चटाई
- दो पतले कंबल
- अन्य दैनिक उपयोग के सामान
- तीन पीस पानी का जारकिन
- गोली के खोखे