Google search engine
Homeक्रिकेटILT20 को पहले हफ्ते 11.3 करोड़ दर्शकों ने देखा:दुनिया की दूसरी सबसे...

ILT20 को पहले हफ्ते 11.3 करोड़ दर्शकों ने देखा:दुनिया की दूसरी सबसे ज्यादा देखी जाने वाली टी-20 लीग बनी, 17 फरवरी को फाइनल

DP वर्ल्ड ILT20 के सीजन 2 ने अपने शुरुआती सप्ताह में 11.3 करोड़ की व्यूअरशिप हासिल की है। BARC के मुताबिक, इस लीग की व्यूअरशिप में पिछले सीजन की अपेक्षा 12 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है।

इसके अलावा, भारत के अर्बन मार्केट में 15 साल से ज्यादा की उम्र के लोगो ने लीग को 32% ज्यादा टाइम दिया है। आयोजकों की मानें तो DP वर्ल्ड ILT20 दुनिया की दूसरी सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वर्ल्ड T20 लीग बनी हुई है।

17 फरवरी को होगा फाइनल
इंटरनेशनल लीग T-20 (ILT-20) का दूसरा सीजन 19 जनवरी से शुरू हो चुका है और इसका फाइनल 17 फरवरी को UAE में खेला जाएगा। इस बार के चैंपियन को करीब 5.80 करोड़ रुपए (700,000 US डॉलर) की इनामी राशि मिलेगी, जबकि उपविजेता को करीब 2.50 करोड़ रुपए (300,000 US डॉलर) मिलेंगे।

क्या है ILT20?
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और ब्रॉडकास्टर सबा करीम ने बताया कि ILT20 एक फ्रेंचाइजी बेस टी-20 लीग है, जिसे अमीरात क्रिकेट बोर्ड करवाता है। लीग में 6 फ्रेंचाइजी की टीमें हिस्सा लेती हैं। पहले सीजन का खिताब गल्फ जाइंट्स ने जीता था। टीम ने 12 फरवरी 2023 को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में डेजर्ट वाइपर्स को 7 विकेट से हराया था।

इंटरनेशनल लीग T-20 का फॉर्मेट
इंटरनेशनल लीग T-20 लीग (ILT-20) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) जैसे फॉर्मेट में खेली जाती है। मुकाबले 3 मैदानों पर होने हैं। सभी टीमों को आपस में लीग मैच खेलने होते हैं। लीग राउंड में पॉइंट्स टेबल की टॉप-2 टीमें के बीच क्वालिफायर-1 होता है, जबकि तीसरे और चौथे नंबर की टीम के बीच एलिमिनेटर होता है।

क्वालिफायर-1 जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंचती है, जबकि हारने वाली टीम एलिमिनेटर के विजेता से क्वालिफायर-2 खेलती है। क्वालिफायर-2 और क्वालिफायर-1 की विनर के बीच फाइनल होता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular