JBKSS के सक्रिय सदस्य अंगद नायक जो की चुटिया निवासी था। पार्टी के कार्यक्रम से रात्रि 11 बजे टाटीसिलवे से लौटने के क्रम में अज्ञात वाहन द्वारा धक्का मार दिया गया, जिससे वो काफी चोटिल हो गए थे जिसे मेडिका अस्पताल में भर्ती के दौरान डॉक्टर द्वारा मृत घोषित किया गया। #rip