Google search engine
HomeबिजनेसSBI के तीसरी तिमाही के नतीजे घोषित:Q3 में बैंक का नेट प्रॉफिट...

SBI के तीसरी तिमाही के नतीजे घोषित:Q3 में बैंक का नेट प्रॉफिट 35% घटकर ₹9,163 करोड़ रहा, नेट इंटरेस्ट इनकम ₹39,815 करोड़ रही

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने आज शनिवार (3 फरवरी) को वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) के नतीजे घोषित कर दिए हैं। Q3FY24 में बैंक का नेट प्रॉफिट सालाना आधार (YoY) पर 35% घटकर 9,163 करोड़ रुपए रहा। पिछले साल की समान तिमाही में यह 14,205 करोड़ रुपए था।

हालांकि, वित्त वर्ष 24 के पहले 9 महीनों में बैंक ने 40,378 करोड़ रुपए का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट दर्ज किया। यह वित्त वर्ष 23 के पहले 9 महीनों के 33,538 करोड़ रुपए के स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट से 20.40% ज्यादा है।

तीसरी तिमाही में बैंक की इंटरेस्ट इनकम सालाना आधार (YoY) पर 22% बढ़कर 105,733.78 करोड़ रुपए रही। पिछले साल की समान तिमाही में यह 86,616.04 करोड़ रुपए रही थी।

नेट इंटरेस्ट इनकम 39,815 करोड़ रुपए रही
बैंक ने अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 66,918 करोड़ रुपए का इंटरेस्ट का पेमेंट किया है। Q3 में देश के सबसे बड़े बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 39,815 करोड़ रुपए रही।

वित्त वर्ष 24 के पहले 9 महीनों में बैंक का NIM सालाना आधार पर 1 बीपीएस घटकर 3.28% हो गया। वहीं बैंक का डोमेस्टिक NIM वित्त वर्ष 24 के पहले 9 महीनों में सालाना आधार पर 8 बीपीएस घटकर 3.41% रहा।

ग्रॉस नॉन परफॉर्मिंग एसेट्स 2.42% रहा
बैंक का ग्रॉस नॉन परफॉर्मिंग एसेट्स (NPA) 2.42% रहा, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 3.14% था। दूसरी ओर, दिसंबर तिमाही के लिए नेट NPA पिछले साल के 0.77% की तुलना में 0.64% रहा।

RELATED ARTICLES

Most Popular