Google search engine
HomeBlogरातू क्षेत्र से बाइक चोर पकड़े गई और बाइक भी बरामद #ranchi...

रातू क्षेत्र से बाइक चोर पकड़े गई और बाइक भी बरामद #ranchi #news #jharkhand

दिनांक 23.05.2025 को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि जियाउल अंसारी पिता अयुब अंसारी, ग्राम-हुरहुरी, थाना-रातू, जिला-रॉची जेल से छूटने के बाद से पुनः मोटर साईकिल चोरी कर ग्रामीण क्षेत्रों में बेचने का काम कर रहा है तथा पुलिस के डर से घर से भागा फिर रहा है। प्राप्त आसूचना के आलोक में एक छापामारी दल का गठन किया गया। छापामारी दल के द्वारा सर्व प्रथम जियाउल अंसारी के घर पर छापामारी करते हुए घर का तलाशी लिया। तलाशी क्रम में एक चोरी का मोटर साईकिल बरामद हुआ। जियाउल अंसारी के निशानदेही पर सजीबुल अंसारी के घर का विधिवत तलाशी लेने पर उसके घर से बिना कागजात का तीन मोटर साईकिल बरामद किया गया। तत्पश्चात् सजीबुल अंसारी एवं इमरान अंसारी के निशानदेही पर कलीम अंसारी के घर से एक मोडिफाई किया हुआ एक पल्सर एवं एक बजाज डिस्कभर मोटर साईकिल बरामद हुआ। इमरान अंसारी के ही निशानदेही पर मोबीन अंसारी उर्फ गुड्डू एवं समीम अंसारी के घर से एक-एक मोडिफाई किया हुआ पल्सर मोटर साईकिल बरामद हुआ है। ये सभी व्यक्ति चोरी का मोटर साईकिल का पहचान छुपाने की नियत से पल्सर मोटर साईकिल का तेल टंकी को बदलकर डिस्कभर का तेल टंकी लगा दिया गया है, ताकि चोरी का मोटर साईकिल का पहचान नहीं हो सके। इनलोगों के द्वारा चोरी का मोटर साईकिल का स्वरूप बदलकर कोयला ढोने में उपयोग किया जा रहा था तथा मोटर साईकिल की पहचान न हो सके। मोटर साईकिल का पहचान छिपाने के लिए मोटर साईकिल में आगे-पीछे कोई नम्बर प्लेट भी नहीं लगाया जाता था।

गिरफ्तार व्यक्ति का विवरणः-

  1. सजीबुल अंसारी पिता आलम अंसारी, ग्राम-मनातू, थाना-ठाकुरगॉव, जिला-रॉची।
  2. इमरान अंसारी पिता सफीक अंसारी, ग्राम-उमेडंडा, थाना-बुढमू, जिला-रॉची।
  3. जियाउल अंसारी पिता अयुब अंसारी, ग्राम-हुरहुरी, थाना-रातू, जिला-रॉची।
  4. कलीम अंसारी पिता शेर मोहम्मद अंसारी, ग्राम-उमेडंडा, थाना-बुढमू, जिला-राँची।
  5. मोबीन अंसारी उर्फ गुड्डू पिता समसुदीन अंसारी, ग्राम-भेलवाटॉड़ उमेडंडा, थाना-बुढमू, जिला-रॉची।
  6. समीम अंसारी पिता सत्तार अंसारी, ग्राम-उमेडंडा, थाना-बुढ़मू, जिला-रॉची।

अपराधिक इतिहासः-

इमरान अंसारी पिता सफीक अंसारी, ग्राम-उमेडंडा, थाना-बुढमू, जिला-रॉची का अपराधिक इतिहास।

भा०द०वि०

(1.) बुढमू थाना काण्ड सं0-17/23, दिनांक 01.03.2023 धारा-323/341/324/307/147/148/149/504/506

सजीबुल अंसारी पिता आलम अंसारी, ग्राम-मनातू, थाना-ठाकुरगॉव, जिला-रॉची का अपराधिक इतिहास। ) ठाकुरगांव थाना काण्ड सं0-52/21 . दिनांक 26.12.2021 धारा-224 भा०द०वि०

(1. (2.) ठाकुरगॉव थाना काण्ड सं0-51/21, दिनांक 26.12.2021 धारा-25 (1-बी) ए/26/27/35 शस्त्र अधि० एवं

397/412 भा०द०वि०

जियाउल अंगारी पिता अयुब अंसारी, ग्राम-हुरहुरी, थाना-रातू, जिला-रॉची का अपराधिक इतिहास। (1.

) ठाकुरगोंव थाना काण्ड सं0-14/24, दिनांक 16.03.2024 धारा-414/34 भा०द०वि०

(2.) रातू थाना काण्ड सं0-391/21, दिनांक 22.12.2021 धारा-413/414/411/34 भा०द०वि०

जप्त सामानों का विवरण:-

  1. स्पलेडर प्लस मोटर साईकिल-01
  2. बजाज डिस्कभवर मोटर साईकिल-02
  3. हीरो पैशन प्लस मोटर साईकिल-01
  4. पल्सर मोटर साईकिल-01
  5. मोडिफाई पल्सर मोटर साईकिल (डिस्कवर का तेल टंकी लगा हुआ)-03
RELATED ARTICLES

Most Popular