Google search engine
HomeBlogअनुराग गुप्ता, पुलिस महानिदेशक, झारखण्ड ने ईद, सरहुल एवं रामनवमी पर्व के...

अनुराग गुप्ता, पुलिस महानिदेशक, झारखण्ड ने ईद, सरहुल एवं रामनवमी पर्व के मद्देनजर की सुरक्षा एवं विधि-व्यवस्था की समीक्षा।

आज दिनांक-26.03.2025 को पुलिस मुख्यालय सभागार में श्री अनुराग गुप्ता, पुलिस महानिदेशक, झारखण्ड के द्वारा आगामी त्योहार (ईद, सरहुल एवं रामनवमी) के अवसर पर सुरक्षा एवं विधि-व्यवस्था के मद्देनजर समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। इस बैठक में डॉ संजय आनन्दराव लाठकर, अपर पुलिस महानिदेशक, अभियान, श्री अमोल विनुकांत होमकर, पुलिस महानिरीक्षक, अभियान, श्री प्रभात कुमार, पुलिस महानिरीक्षक, विशेष शाखा, श्री अनुरंजन किस्पोट्टा, पुलिस उप-महानिरीक्षक, एस०आई०बी० एवं श्री अमित रेणु, पुलिस अधीक्षक, अभियान भौतिक रूप से तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक, सभी क्षेत्रीय पुलिस उप-महानिरीक्षक एवं सभी वरीय पुलिस अधीक्षक / पुलिस अधीक्षकों ने भाग लिया।

बैठक में विधि-व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण हेतु जिलावार निम्न बिन्दुओं पर

समीक्षा की गयी :-

  1. सांप्रदायिक दंगों से संबंधित दर्ज कांडों के निष्पादन की अद्यतन स्थिति 2. आगामी त्योहार (ईद, सरहुल एवं रामनवमी) के मद्देनजर अपेक्षित निरोधात्मक कार्रवाई 3. विधि-व्यवस्था संधारण हेतु दंडाधिकारी एवं बलों की उपलब्धता एवं प्रतिनियुक्ति 4. धार्मिक स्थलों के आस-पास की गई सुरक्षात्मक कार्रवाई एवं सी०सी०टी०वी० का अधिष्ठापन तथा इलेक्ट्रोनिक सर्विलांस 5. जुलूस मार्गों का भौतिक सत्यापन 6. जुलूस मार्गों में पड़ने वाले संवेदनशील स्थानों पर की गई सुरक्षात्मक कार्रवाई 7. जुलूस के साथ दण्डाधिकारी / बलों की प्रतिनियुक्ति एवं क्यू०आर०टी० तथा जुलूस का विडियोग्राफी / ड्रोन द्वारा एरियल सर्विलांस की व्यवस्था 8. जुलूस मार्गों में लगातार प्रकाश / पब्लिक संबोधन सिस्टम (Public address System) की व्यवस्था करने की कार्रवाई 9. संयुक्त नियंत्रण कक्ष तथा आपातकालीन योजना 10. जिला / थाना स्तरीय शांति समिति की बैठक 11. जिलों में दंगारोधी सुरक्षा उपकरणों, दंगारोधी वाहन, वॉटर केनन की उपलब्धता एवं एंटी रॉयट कंट्रोल ड्रील की व्यवस्था 12. गृहरक्षकों की आवश्यकता एवं कॉल-अप करने हेतु अपेक्षित कार्रवाई 13. लंबित वांरट/कुर्की का निष्पादन की अद्यतन स्थिति 14. अवैध मादक पदार्थों / शराब के विरूद्ध छापामारी 15. डी० जे० / अन्य साउण्ड सिस्टम द्वारा उतेजक गानों के प्रयोग पर नियंत्रण 16. सुरक्षा बलों के लिए भोजन / आवासन / पानी आदि की व्यवस्था 17. पर्व-त्योहार के दौरान आपतकालीन चिकित्सा व्यवस्था ।बैठक के दौरान सभी प्रक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षकों के द्वारा आगामी त्योहार (ईद, सरहुल एवं रामनवमी) के मद्देनजर विधि-व्यवस्था संधारण हेतु बनाए गए रोड मैप की क्षेत्रवार प्रस्तुति दी गई। जिले के सभी वरीय पुलिस अधीक्षक / पुलिस अधीक्षकों द्वारा धार्मिक स्थलों की मॉनिटरिंग और धार्मिक स्थलों की सुरक्षा पर ध्यान देने हेतु की जा रही कार्रवाई, सामाजिक समितियों की बैठक कर उनकी छोटी-मोटी कठिनाइयों का निराकरण, अखाड़ा समितियों के साथ बैठक कर जुलूस के मार्गों का सत्यापन, संवेदनशील इलाकों में जुलूस निकालने संबंधी कठिनाइयों का निराकरण, डीजे पर भड़काऊ गाना बजाने वालों पर कार्रवाई, सोशल मीडिया एवं वाट्सऐप पर विशेष निगरानी रखने, त्योहारों के दौरान माहौल बिगाड़ने का प्रयास करने वालों पर सख्ती से की जाने वाली कार्रवाई संबंधी जानकारी दी गई।

पुलिस महानिदेशक, झारखण्ड के द्वारा सभी जिलों को राज्य में आगामी त्योहारों के अवसर पर शांति व्यवस्था कायम रखने के लिये असामाजिक तत्वों एवं उपद्रवियों पर निगरानी रखते हुए उनके विरूद्ध निरोधात्मक कार्रवाई करने, जुलूस के मार्गों के भौतिक सत्यापन, धार्मिक स्थलों एवं जुलूस का ड्रोन से मॉनिटरिंग करने, वैसे जिले जहाँ पूर्व में सांप्रदायिक घटनाएं घटित हुई हैं, उन जिलों में विशेष सतर्कता बरतने एवं सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखते हुए किसी तरह की अफवाह फैले तो तत्काल उसका सत्यापन करते हुए अग्रतर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

पुलिस महानिदेशक, झारखण्ड ने आगामी त्योहारों के अवसर पर संभावित (Expected) घटना वाले स्थलों पर बलों की पर्याप्त प्रतिनियुक्ति करने तथा असंभावित (Unexpected) घटना की स्थिति में त्वरित कार्रवाई कर समाधान हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने महिला सुरक्षा पर विशेष निगरानी रखने, वी०वी०आई०पी० मूवमेंट में प्रभावी सुरक्षा प्रदान करने, जिला नियंत्रण कक्ष को अधिक प्रभावी रूप से कार्य करने तथा हॉट-स्पॉट जगहों को चिन्हित कर उस पर विशेष निगरानी रखने हेतु सभी वरीय पुलिस अधीक्षक / पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिया।

द्वाराः- मीडिया सेल, पुलिस मुख्यालय, झारखण्ड राँची।

RELATED ARTICLES

Most Popular