गिरफ्तारी के बाद अम्रपाली में मचा है अफरातफरी, गैंग व गिरोह में हड़कंप
आम्रपाली प्रबंधन की भूमिका सीबीआई से जांच की मांग, बड़ा राज खुलने का दावा
चतरा: टंडवा पुलिस ने एक माह पूर्व केस की थी, जिसमें पुलिस सक्रियता दिखाते हुए गुरुदयाल साव सहित दो को गिरफ्तार किया गया है। वायरल वीडियो में गुरदयाल उर्फ गुरु सहित अन्य के द्वारा कोयला के ट्रक से अवैध वसूली किया जा रहा था। गिरफ्तार लोगों से अन्य लोगों के संदर्भ में पुलिस कर रही है पूछताक्ष। आम्रपाली में ट्रकों से अवैध वसूली करने वाले गिरोह के एक सदस्य गुरुदयाल उर्फ गुरु को टंडवा पुलिस गिरफ्तार सदस्य लंबे दोनों से आंख में धूल झोंक कर वसूली कर रहा था। जबकि ट्रक मालिकों का कहना है कि आम्रपाली में ट्रैकों से ₹800 अवैध वसूली करते ट्रक मालिकों ने दबोच कर पुलिस को सौंप दिया है। अम्रपाली में अवैध वसूली करने वाले गिरोह पर स्थानीय लोगों ने टंडवा थाना में 120/25 मामला दर्ज कराया था। इस कार्रवाई के बाद वसूली गैंग और गिरोह में हड़कंप मचा हुआ है। वसूली गैंग से जुड़े सदस्य अपना पकड़ और पैरवी के अजुगत में जुड़े हैं। गिरफ्तारी के बाद आम्रपाली प्रबंधन की भूमिका की सीबीआई से जांच के मांग किया है। स्थानीय लोगों ने दावा कर रहा है अवैध वसूली मामले में सीबीआई इंट्री होती है तो बहुत बड़ा राज खुलना तय माना जाता है। इस मामले में टंडवा इंस्पेक्टर उमेश राम ने बताया वसूली की शिकायत पर गुरुदयाल साव को थाना लाया गया है। उसे पूछताछ की जा रही है सही पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।