श्री चन्दन कुमार सिन्हा (भा०पु० से०), पुलिस उप-महानिरीक्षक-सह, वरीय पुलिस अधीक्षक, राँची के द्वारा राँची शहर में हो रहे मोटरसाईकिल चोरी की घटना का उद्भेदन को लेकर दिये गये निर्देषों के आलोक में पुलिस अधीक्षक, नगर, राँची के निर्देशन एवं वरीय पुलिस उपाधीक्षक, सदर, राँची के नेतृत्व में किये गये वाहन चेकिंग के दौरान कोकर स्थित तिरिल सरना टोली गली नं0-05, थाना-सदर, जिला-राँची के पास चोरी के दो स्कूटी एवं दो मोटरसाईकिल कुल 04 (चार) बाईक बरामद किया गया जिसमें एक स्कूटी तथा एक बाईक क्रमशः सदर थाना कांड सं0-304/25, दिनांक-25.06.2025, धारा-303 (2) BNS, घटनास्थल-डॉ० के०के० सिन्हा आवास मार्ग, बरियातू रोड तथा सदर थाना कांड सं0-120/25, दिनांक-06. 03.2025, धारा-303 (2) BNS, घटनास्थल प्रेमसंस मोटर, वर्कशॉप कोकर से संबंधित है। गिरफ्तार किये गये व्यक्तियों का नाम व पताः-(1) विक्रम कहार उर्फ मन्टू उम्र-19 वर्ष, पिता-सनातन कहार, पता-कोकर सरना टोली, गली नं0-05, थाना सदर, जिला-रॉची। (2) इन्द्रजीत चीक बडाईक उम्र-19 वर्ष, पिता-जगतू चीक बडाईक, पता-टुनकी टोला, नियर पिहू जलधार, थाना सदर, जिला-रॉची। बरामद एवं जप्त सामानों की विवरणी:-(1) होण्डा स्कूटी JHO1CN-8210 जो सदर थाना कांड सं0-304/25, दिनांक-25.06.2025, धारा-303 (2) BNS, घटनास्थल-डॉ० के०के० सिन्हा आवास मार्ग, बरियातू रोड से संबंधित है। (2) हीरो बाईक JHO1DM-4381 पैशन प्रो० जो सदर थाना कांड सं0-120/25, दिनांक-06.03.2025, धारा-303 (2) BNS, घटनास्थल प्रेमसंस मोटर, वर्कशॉप कोकर से संबंधित है। (3) होण्डा स्कूटी JH01DM-8510 (4) टी०भी०एस० बाईक JHO1DC-9762
