पुलिस उप महानिरीक्षक सह वरीय पुलिस अधीक्षक, राँची के द्वारा राँची शहर में हो रहे चैन छिनतई का उद्भदन को लेकर दिये गये निर्देशों के आलोक में पुलिस अधीक्षक, नगर, राँची के निर्देशन एवं पुलिस उपाधीक्षक, सदर, राँची के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा चैन छिनतई में शामिल अपराधकर्मियों के विरूद्ध गुप्त सूचना के आधार पर संभावित ठिकानों पर छापेमारी किया जा रहा था। इसी क्रम में दिनांक 01.05.2025 को संध्या करीब 07.00 बजे गुप्त सूचना के आधार पर चैन छिनतई एवं मोबाईल छिनतई करने के उद्देश्य रेकी कर रहे एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। पकड़ाये व्यक्ति का जमा तलाशी लिया गया तो उसके पास से कुल 5800/- रूपया बरामद किया गया। तथा उनके निशानदेही पर छिनतई की जेवर की खरीद-बिक्री में शामिल 01 बिचौलिया के साथ 02 जेवर दुकान के मालिक सहित कुल 04 अभियुक्तों को एक गलाया सोना जिसका वजन करीब 16 ग्राम, दो सोने का चैन जिसका वजन करीब 08 ग्राम, दो एण्ड्राईड स्मार्ट फोन, 5800/- रूपया नगद, दो कैप, एक टी-शर्ट एवं एक स्कुटी को जप्त करते हुए गिरफ्तार किया गया है।