हजारीबाग, 26 दिसंबर 2024 को हजारीबाग के झील रोड स्थित एसडीओ आवास में एसडीओ की पत्नी अनिता देवी गंभीर रूप से झुलस गई थी। जिनका इलाज के दौरान मौत हो गई। उनके निधन के बाद मृतिका अनिता देवी के भाई राजकुमार गुप्ता सहित अन्य परिजन, समाजसेवी एवं राजनीतिक दल के लोगों ने लोहसिंघना थाना का घेराव भी किया था। इस मामले में मृतिका के भाई के फर्द ब्यान पर लोहसिंघना थाना में मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में एक नया मोड़ सामने आया है। जब सूचक राजकुमार गुप्ता ने एक शपथ पत्र के माध्यम से कोर्ट को जानकारी दी है कि घटना के बाबत जब उन्होंने इसकी जांच पड़ताल और पूछताछ अपने स्तर से की तो सच्चाई उनके hazaribaghसामने आ गई। उन्हें यह जानकारी मिली कि उनकी बहन की हत्या किसी ने नहीं की थी। बल्कि वह एक दुर्घटना में जली थी। और पूर्व एसडीओ अशोक कुमार पूरी तरह से निर्दोष हैं। और वे अपनी पत्नी व उनकी बहन को किसी प्रकार से प्रताड़ित नहीं किया करते थे। उन्होंने कोर्ट को यह भी जानकारी दी है कि गलतफहमी के कारण यह मामला दर्ज हो गया था। और वे नहीं चाहते हैं कि बेवजह किसी पर कोई मुकदमा चले।