रांची जिला छठ पूजा समिति ने व्रतियों के बीच निशुल्क साड़ी एवं छठ की पूर्ण सामग्री का किया वितरण, व्रतियों के चेहरे पर खुशी
रांची । रांची जिला छठ पूजा समिति द्वारा किशोरगंज एलपी पब्लिक स्कूल में दोपहर 2:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक 600से अधिक छठ व्रतियों के बीच नि:शुल्क साड़ी एवं छठ की पूर्ण सामग्री का वितरण किया गया। समिति द्वारा सूप, नारियल, फल, कपड़ा व ईख सहित सभी पूजन सामग्रियां का वितरण किया गया। समिति के द्वारा छठव्रतियों को प्रतिवर्ष सामग्रियों के वितरण की ये पहल पर छठव्रतियों ने सभी सदस्यों को आशिर्वाद दिया।
रांची जिला छठ पूजा समिति के सदस्यों द्वारा छठ घाटों पर सफाई अभियान भी चलाया जा रहा है । इसके अलावा हर घाट पर वॉलिंटियर्स चेंजिंग रूम मेडिकल टीम की भी व्यवस्था की जा रही है मौके पर मुख्य अतिथि भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री श्री रोहित चहल,मुख्य संरक्षक संजीव विजयवर्गीय, रमेश सिंह, ऐश्वर्य सेठ, सुमित सिंह, शशांक राज , मूनचुन राय, सुजीत सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित किया और स्वयं भी पूजन सामग्री का वितरण किया। कार्यक्रम में शामिल प्रत्येक सदस्य के कोशिशों को सराहते हुए रोहित चहल ने कहा कि समिति सामाजिक कार्य में जिस प्रकार बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेती है, उसे आने वाले वर्षों में और भी भव्य करने की आवश्यकता है।
रमेश सिंह ने छठ पूजा की गरिमा बनाए रखने व यह पुनित कार्य करने हेतु युवाओं की सराहना की।
सुमित सिंह ने छठ के महत्त्व को बताते हुए कई बातें रखी।
ऐश्वर्य सेठ ने समिति के इन सामाजिक कार्यों हेतू समिति का शुभकामनाएं दी। अध्यक्ष सुरजभान ने कहा कि समिति ने जब यह कार्य शुरू किया था तब नहीं सोचा था कि इस पुनित कार्य में इतनी भव्य संख्या में छठव्रतियों का सहयोग प्राप्त होगा। छठव्रतियों की ऐसी सहभागिता समिति को मजबूत कर रही है और इनके सहयोग से हम इस क्षेत्रीय व्रत को वैश्विक पटल तक ले जाएंगे।
मौके पर श्याम किशोर सिंह, ललन सिंह, आदर्श सिंह, उज्जवल मिश्रा, रजनीश पांडे ,सुधांशु चौरसिया, उत्तम सोनी,नवीन कुमार, प्रशांत सोनी , विकास गुप्ता, अविनाश गिरी ,विकास सिंह ,अमर केसरी, रवि कुमार गुप्ता, रोशन सिंह राजपूत, अतुल कुमार,नीतीश गोप, अविनाश गिरी, , योगानंद कुमार, केशव, अमर केसरी, विष्णु शर्मा, रंजन कुमार,साहिल साहू,, बादल सोनी, मनु कुमार, सजल गुप्ता, अंकुश कर्माकर, मानिक कुमार, आलोक सोनी, मनोज साहू, प्रियांशु कश्यप, दीपक चौरसिया, मनदीप सिंह, अनीश कुमार, छोटू चौधरी, आदि सदस्य मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन अतुल कुमार ने किया।