दिनांक-06/11/2024 को समय करीब 1.00 बजे पूर्वाहन में गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि कुछ अपराधकर्मी अवैध हथियार लेकर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरानी राँची, अखाड़ा चौक के पास है। किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में है। इस सूचना को वरीय पदाधिकारी को सूचित किया गया एवं उनके निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक कोतवाली, राँची के नेतृत्व में एक छापामारी टीम का गठन किया गया। जिसमें पु०अ०नि० अनिल कुमार, पु०अ०नि० ऋषिकांत कोतवाली थाना, पु०अ०नि० विश्वजीत कुमार सिंह सुखदेवनगर थाना, एवं ST/SC थाना प्रभारी पु०अ०नि० महेश मुण्डा एवं सशस्त्र बल रहेगे। सूचना का सत्यापन एवं अग्रतर कार्रवाई हेतू गठित छापामारी टीम एवं सशस्त्र बल के साथ पुरानी राँची अखाड़ा चौक के पास पहुँचे तो पुलिस को देखकर एक व्यक्ति तेजी से भागने लगा। सशस्त्र बल की मदद से खदेड़कर पकडा गया एवं पकडाये व्यक्ति ने अपना नाम मो० राजन, उम्र करीब 40, पिता-स्व० मो० जमाल, पता-हिन्दपीढ़ी मस्जिद रोड, थाना-हिन्दपीढ़ी, जिला राँची, मो0नं0-6204520420 एवं वर्तमान पता-पुरानी राँची, थाना कोतवाली, जिला राँची बताया। उसके पास से कमर के दोनो तरफ से दो लोहे का देशी पिस्तौल जिसमें दोनो पिस्तौल में खाली मैगजीन लगा हुआ एवं अभियुक्त के लोअर पैन्ट के बॉये पॉकेट से दो (02) जिन्दा गोली जिसके पेन्टे पर KF 7.65 लिखा हुआ और दाहिने पॉकेट से एक खाली मैगजिन बरामद हुआ बरामद अग्नेशास्त्र के संबंध में कागज की माँग किया, जिसपर पकडाये व्यक्ति द्वारा कोई भी कागजात पर नही प्रस्तुत किया गया। इसुके बाद राजन को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस संबंध में कोतवाली थाना द्वारा काण्ड दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है। इस अवैध धंधे में कई अन्य लोग शामिल होने की बात आई है, जिसपर अनुसंधान जारी है।
गिरफ्तार प्राथमिकी अभियुक्तो का नाम पताः-
(1) अभियुक्त मो० राजन, उम्र करीब 40, पिता-स्व० मो० जमाल, पता-हिन्दपीढ़ी मस्जिद रोड, थाना- हिन्दपीढ़ी, जिला-राँची, मो0नं0-6204520420 एवं वर्तमान पता-पुरानी राँची, थाना कोतवाली, जिला-राँची ।
अभियुक्त के पास से बरामद समान
(1) दो देशी पिस्तोल
(2) तीन खाली मैगजीन
(3) दो गोली जिसके पेन्टे पर KF 7.65 लिखा हुआ (
4) एक मोबाइल फोन
(5) स्कुटी एक्टिभा नं०- JHOEL-9336