Google search engine
HomeBlogरांची जिला छठ पूजा समिति ने लिया संकल्प भव्य रुप से मनाया...

रांची जिला छठ पूजा समिति ने लिया संकल्प भव्य रुप से मनाया जाएगा छठ महापर्व सूरजभान चुने गए अध्यक्ष (पूरा पढ़े)


रांची । राजधानी में रविवार को रांची जिला छठ पूजा समिति की बैठक किशोरगंज स्थित एलपी पब्लिक स्कूल में संपन्न हुई जिसमें आगामी आने वाले छठ पूजा को लेकर विभिन्न प्रकार की रणनीतियां तय की गई. पूर्व समिति को भंग कर नए सिरे से इस वर्ष के लिए समिति का गठन किया गया है और समिति का विस्तार किया जाएगा . बैठक में सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद के लिए सभी सदस्यों ने सूरजभान सिंह से नेतृत्व करवाने का निर्णय लिया है. जिसमें रांची जिला के विभिन्न समिति के छठ घाट के अध्यक्ष सभी गणमान्य मौजूद रहे इसके बाद सूरजभान सिंह ने युद्ध स्तर पर समिति के विभिन्न दायित्व और लक्ष्यों को हासिल करने का मंत्र दिया. सभी घाट के प्रतिनिधि लोगों ने अपनी समस्याओं को बताया जिसका समाधान समिति के सदस्यों एवं प्रशासन ,NDRF ,नगर निगम के द्वारा सुचारू रूप से किया जायेगा, अतः समिति के लक्ष्यों में मुख्य रूप से 501 छठ व्रतियों को महापर्व से पूर्व ही पूजा की पूर्ण सामग्री दी जाएगी । छठ पूजा के दिन सहायता शिविर
बैठक में सभी छठ घाटों की विशेष रूप से साफ सफाई, हर छठ घाटों में चेंजिंग रूम की व्यवस्था, सभी कृतिम घाटों में पानी की व्यवस्था,पानी को खतरे के निशान से नीचे रखना,घाटों वृतियों के सहयोग के लिए समिति की महिला और पुरुष वालंटियर NDRF टीम महिला पुलिस, डस्ट , घाट पर जाने वाले रास्तों में दुरस्त लाइट व्यवस्था मुख्य रुप से संरक्षक गण संजीव विजयवर्गी, शशांक राज , सुमित सिंह , प्रिंस आसमानी , मुनचुन राय ,निशांत यादव ,सुजीत सिंह ,राहुल चौधरी, एवं बेबी गाड़ी, श्वेता सिंह, जितेंदर पाठक, रूद्रप्रताप सिंह एवं सभी समिति के सम्मानीय पद पदाधिकारी एवं सदस्यगण गुण मौजूद रहे

RELATED ARTICLES

Most Popular