बोकारो से इलाज कराने आए मरीज हनुमाला देवी की मौत के बाद परिजनों से की गयी जमकर मारपीट
अस्पताल में तैनात बाउंसरों ने की जमकर मारपीट
दर्जनों बाउंसर ने मिलकर परिजनों को जमकर पीटा, कई लोग हुए जख्मी
महिलाओं के साथ भी की गई अभद्रता
मरीज के स्वास्थ्य की जानकारी लेना परिजनों को पर गया भारी
मरीज हनुमाला देवी की हो गई मौत
7 लाख इलाज में हुआ खर्च, नहीं बची हनुमाला की जान
27 जुलाई को सैम्फोर्ड हॉस्पिटल में हनुमाला देवी को किया गया था भर्ती
हनुमाला ब्लड प्रेशर और शुगर की थी मरीज, कमजोरी की शिकायत के बाद सैम्फोर्ड अस्पताल में किया गया था भर्ती