Google search engine
Homeranchiसरकारी कर्मियों के हड़ताल पर होने से जनता के काम-काज ठप -...

सरकारी कर्मियों के हड़ताल पर होने से जनता के काम-काज ठप – आदित्य विक्रम जयसवाल

सरकारी कर्मियों के हड़ताल पर होने से जनता के काम-काज ठप – आदित्य विक्रम जयसवाल

आज झारखण्ड प्रदेश प्रोफेशनल्स कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सह प्रदेश प्रतिनिधि आदित्य विक्रम जयसवाल ने राजभवन, रांची के समीप धरने पर बैठे झारखण्ड राज्य अनुसचिवीय कर्मचारी संघ समाहरणालय संवर्ग के कर्मचारियों से मुलाकात किया एवं उनकी समस्याओं को समझा। इसके उपरांत झारखण्ड आईसीटी स्कूल कॉर्डिनेटर वेलफेयर एसोसिएशन एवं ऑल झारखण्ड सीआईटीएस (सीटीआई) प्रशिक्षित प्रशिक्षणार्थी संघ से भी मुलाक़ात कर उनकी समस्या एवं माँगो को जाना।

उनकी मुख्य माँगे

  1. समाहरणालय संवर्ग लिपिकों के वेतनमान एवं पदनाम में संसोधन।
  2. समाहरणालय एवं संलग्न कार्यालयों में नये प्रशाखाओं का गठन एवं पदसृजन।
  3. ⁠समिति सेवा प्रत्योगिता परीक्षा के माध्यम से लिपिकों के उच्चतर पद पर जाने की व्यवस्था पूर्व की भाँति करना।
  4. ⁠बिहार सरकार के 2022 की अधिसूचना के आलोक में समाहरणालय लिपिकों के आरक्षित 15 प्रतिशत पदों पर चतुर्थवर्गीय कर्मियों को बिना परीक्षा के वरीयता सह योग्यता के आधार पर प्रोन्नति प्रदान करना
  5. ⁠नियमावली के आलोक में संविदा/अनुबंध कर्मियों की सेवा नियमित करना।
  6. ⁠समाहरणालय एवं संलग्न कार्यालयों के अन्तर्गत आउटसोर्स पर कार्यरत कर्मियों की सेवा संविदा पर करने एवं कार्य अवधि 60 वर्स करने तथा समान कार्य के लिए समान वेतन लागू करना।
  7. ⁠कार्यालय अधीक्षक एवं प्रसाशी अधिकारी के कार्य दायित्व के पुननिर्धारण करना।
  8. ⁠सेवानिर्वृति की उम्र सीमा 65 वर्स करना।

इसके पश्चात आदित्य विक्रम जयसवाल ने वहाँ धरना दे रहे झारखण्ड आईसीटी स्कूल कॉर्डिनेटर वेलफेयर एसोसिएशन के लोगों से मुलाक़ात किया एवं उनकी माँगो को जाना।

माँगो में मुख्यतः

  1. ठेका प्रथा (कंपनी मुक्त) को समाप्त कर समायोजन करना।
  2. ⁠एक सम्मानजनक वेतन 20000 रुपया करना।
  3. ⁠कंप्यूटर विसय को अनिवार्य विसय करना।
  4. 60 वर्स तक सिक्षकों को नौकरी पर रखना।
  5. ⁠महिलाओं को विशेष अवकाश एवं मातृत्व अवकाश देना।
  6. ⁠आने वाले टीजीटी एवं पीजीटी में 50% आरक्षण आईसीटी सिक्षकों को देना।
  7. ⁠अनुचित तरीक़े से हटाये गए आईसीटी अनुदेशक को मुआवज़ा के साथ पुनः नौकरी पर लेना।
  8. ⁠जेईपीसी निर्देशक द्वारा कहे गए शब्दों को जिसमे कहा गया है पालने के लिए आईसीटी को नहीं रखे हैं उसपर कार्यवाही करते हुए पदमुक्त करना और आँकलन परीक्षा रद्द करना।

इसके पश्चात उन्होंने वही धरने पर बैठे ऑल झारखण्ड सीआईटीएस (सीटीआई) प्रशिक्षित प्रशिक्षणार्थी संघ के माँगो को सुना

माँगो में मुख्यतः

  1. झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग औद्योगिक प्रशिक्षण अधिकारी विज्ञापन का अभ्यर्थी उत्तर कुंजी जल्द से जल्द जारी करे।
  2. ⁠झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग औद्योगिक प्रशिक्षण अधिकारी विज्ञापन का रिजल्ट जल्द से जल्द घोसित करे।
  3. ⁠झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग औद्योगिक प्रशिक्षण अधिकारी विज्ञापन के रिक्त पद का 1.50 गुना अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन के लिए कॉमन मेरिट लिस्ट जारी किया जाये।
  4. ⁠झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग औद्योगिक प्रशिक्षण अधिकारी विज्ञापन का अनुभव प्रमाण पत्र की जाँच प्रशिक्षण महानिदेशालय के अनुरूप किया जाए।

इसके पश्चात् आदित्य विक्रम जयसवाल ने कहा कि यह लोगों की सरकार है एवं मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में सरकार संवेदनशील है और कार्यों को अच्छे तरीक़े से कर रही है। मैं हमारे झारखण्ड कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर जी एवं माननीय मुख्यमंत्री जी से पत्र लिखकर मुलाक़ात करूँगा एवं अनुरोध करूँगा कि जायज़ माँगो को लागू किया जाए।

आदित्य विक्रम ने यह भी कहा कि पिछले 14 दिनों से सरकारी काम-काज ठप है एवं झारखण्ड राज्य अनुसचिवीय कर्मचारी संघ समाहरणालय संवर्ग के कर्मचारियों की माँगे जायज़ हैं। इनकी बातों को गंभीरता से लेते हुए जल्द से जल्द इनका आंदोलन ख़त्म कराया जाए ताकि जनता के कार्य समय पर हो सके।

मौक़े पर अनिल सिंह,पप्पू सिंह आदि लोग मौजूद थे।

(आदित्य विक्रम जयसवाल)
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष झारखण्ड प्रदेश प्रोफेशनल्स कांग्रेस कमिटी सह प्रदेश प्रतिनिधि झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमिटी।

RELATED ARTICLES

Most Popular