मारवाड़ी युवा मंच रांची शाखा मना रहा रक्तदान पखवाड़ा, 10वे दिन भी लगाया 2 स्थानों पर रक्तदान शिविर
मारवाड़ी युवा मंच रांची शाखा ने रक्तदान पखवाड़ा के 10वे दिन भी दो रक्तदान शिविर का आयोजन किया। 23.06.24 को मेन रोड स्थित रोशपा टॉवर एवं बरियातू स्थित एस्टेट ईको सिम्फनी मे रक्तदान शिविर लगाया गया। दोनो शिविर मिलाकर 35 लोगों ने रक्तदान किया तथा भविष्य मे भी रक्तदान करने के लिए रुचि जताई। यह शिविर सदर हॉस्पिटल ब्लड बैंक एवं हेल्थ पॉइंट ब्लड सेंटर एवं उनकी टीम के सहयोग से संपन्न हुआ।
रक्तदान शिविर के संयोजक मंच के रक्तदान प्रभारी विष्णु अग्रवाल एवं प्रवीण अग्रवाल थे।
मंच के प्रवक्ता राघव जालान ने बताया के कार्यक्रम मे मुख्य रूप से मंच के अध्यक्ष आशीष अग्रवाल, राष्ट्रीय रक्तदान संयोजक नेहा पटवारी, प्रांतीय रक्तदान संयोजक पिंकेश खंडेलवाल, प्रांतीय मुख्यालय उपाध्यक्ष विशाल पड़िया, निवर्तमान अध्यक्ष अमित चौधरी, पूर्व अध्यक्ष मनीष लोधा, सुभाष पटवारी, दीपक गोयनका, उपाध्यक्ष नीरज अग्रवाल, अमित जांगिड़, विकास गोयल, विमल अग्रवाल, हर्ष जालान, यश गुप्ता एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे।
प्रेस विज्ञप्ति
राघव जालान
प्रवक्ता
मारवाड़ी युवा मंच रांची शाखा