दिनांक-26.04.2024 को समय करीब 16:15 बजे मोबाईल फोन के माध्यम से थाना प्रभारी, बलबड्डा को सूचना प्राप्त हुई कि बलबड्डा थानान्तर्गत गझंडा पंचायत के ग्राम-सोनागुझी में चाँदनी देवी, पति-स्व० गोपाल मिश्रा के घर में आग लग गयी है, इसकी सूचना प्राप्त होते ही थाना प्रभारी द्वारा अग्निश्मन विभाग को सूचित करते हुए ग्राम-सोनागुझी पहुँचे तथा ग्रामिणों के सहयोग से आग में झूलसने के कारण जख्मी चाँदनी देवी एवं उनकी भॉजी को एम्बुलेंस से महागामा सदर अस्पताल भेजा गया तथा उन्हे ग्रामिणों द्वारा बताया कि एक बच्ची करीब 4-5 साल की है, जो अभी भी घर में फंसी हुई है, घर जल रहा था और घर में गैस सिलेंडर होने के कारण डर से कोई नजदीक नहीं जा पा रहा था, ग्रामीणों के सहयोग से आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा था, इसी क्रम में जलते हुए घर के अंदर से बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दी नजदीक जा कर देखा तो बच्ची एक जलती हुई चौकी के नीचे बेहोशी के हालत में पड़ी हुई थी, थाना प्रभारी के द्वारा घर के अन्दर जा कर उक्त बच्ची को घर से बाहर निकालकर अपने वाहन से महागामा अस्पताल ईलाज हेतु ले जाया गया। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के पश्चात सदर अस्पताल, गोड्डा लाया गया, जहाँ ईलाज के क्रम में चाँदनी देवी की मृत्यु हो गई एवं अन्य को बेहतर ईलाज हेतु बोकारो रेफर कर दिया गया। वहाँ से पुनः बेहतर ईलाज हेतु धनबाद रेफर कर दिया गया।