पुलिस मुख्यालय के द्वारा झारखण्ड राज्य में संगठित आपराधिक गिरोहों के विरूद्ध ठोस कार्रवाई करने एवं इन गिरोहों के फंडिंगआर्थिक स्रोतोंहवाला चैनल एवं इनके द्वारा अपराध से अर्जित किए हुये संपति का पता लगाने तथा इस प्रकार के आपराधिक कृत्यों में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी करने का निर्देश आतंकवाद निरोधी दस्ता को दिया गया है
उल्लेखनीय है कि झारखण्ड एटीएस को सूचना मिली थी कि पाण्डेय गिरोह का कुख्यात सक्रिय सदस्य गोविन्द राय, पिता-गौरंग राय, सा०-न्यू कालोनी सौदागर मुहल्ला, थाना-रामगढ़, जिला-रामगढ़ लगभग-06 वर्षों से फिरार चल रहा है एवं पश्चिम बंगाल में छुपकर गिरोह के अन्य सदस्यों के माध्यम से रंगदारी एवं जान मारने की धमकी दिया करता था। इस अपराधकर्मी पर एटीएस की कड़ी नजर थीइसने लगभग 15-16 दिनों पहले जेल में बंद कुख्यात अपराधकर्मी पाण्डेय गिरोह के सरगना विकास तिवारी के निर्देश पर गुड़गाँव, हरियाणा के व्यवसायी सचिन मुंजाल की हत्या में शामिल दो कुख्यात अपराधियों को अशोक नगरहाबरा, जिला-उत्तर 24 परगना, पश्चिम बंगाल में छुपाकर रखा थाझारखण्ड एटीएस तथा हरियाणा पुलिस की दबिश के कारण इस अपराधकर्मी ने उनलोगों को पश्चिम बंगाल से अपने वाहन Scorpio NoWB-38AX3757 में बिठाकर बालासोर, ओड़िशा स्टेशन लाकर छोड़ दिया थाएटीएस को मिली सूचना के सत्यापनोपरान्त दिनांक 08.04.2024 को झारखण्ड एटीएस तथा हरियाणा पुलिस की टीम के द्वारा उक्त अपराधकर्मी को ओड़िशा के जलेश्वर थानाक्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है
पूर्व में इसके विरूद्ध बलात्कारहत्या, चोरी, शस्त्र अभिनिगम जैसे संगीन अपराध दर्ज हैंये कुज्जू थाना काण्ड सं0-332/04, रामगढ़ थाना काण्ड सं0-339/19 तथा आर्म्स एक्ट के एक अन्य काण्ड में जेल जा चुका हैइसके द्वारा वर्ष 2021 में रंगदारी के मामले में बमबाजी की घटना कारित करायी गई हैये बड़कागाँव विधायक प्रतिनिधि राजकिशोर बाउरी उर्फ बिदका बाउरी की हत्या में पतरातू (भुरकुण्डा) थाना काण्ड सं0-30/23 दिनांक 26.02.2023 धारा-302/34/120बी भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट) का वांछित अभियुक्त था, जिसका अनुसंधान ए०टी०एस० के द्वारा किया जा रहा हैइस काण्ड में अभियुक्त गोविन्द राय के विरूद्ध माननीय न्यायालय के द्वारा गिरफ्तारी वारंट निर्गत हैइसके विरूद्ध झारखण्ड पुलिस के द्वारा 25 हजार रूपये का ईनाम घोषित हैभोला पाण्डेय तथा अन्य सभी संगठित अपराध के गिरोहों के विरूद्ध झारखण्ड एटीएस की कार्रवाई लगातार जारी है
उक्त अभियुक्त के पास से तलाशी के क्रम में निम्नांकित सामग्रियों की बरामदगी की गई है :-
(1) Scorpio No. WB-38AX3757
(5) 02 मोबाईल फोन
(3) नकद-3050/- (तीन हजार पचास रूपये)
(6) 03 सिम