दिनांक 28.03.2024 को राँची नर्सिंग होम के पीछे अज्ञात शव मिलने की सूचना पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त शव की पहचान आलोक कुमार उर्फ कान्हा के रूप में किया गया। घटना के त्वरित अनुसंधान एवं उद्भेदन हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक, राँची द्वारा पुलिस अधीक्षक, नगरराँची के निकट निर्देशन एवं पुलिस उपाधीक्षक, सदर, राँची के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठन किया गया, जिनके द्वारा तत्परता पूर्वक अनुसंधान करते हुए घटना में संलिप्त प्राथमिकी अभियुक्त 1. सुन्दर हेम्ब्रम उर्फ एस.टी.उम्र 24 वर्षपिता प्रेम हेम्ब्रम, पता जय जगरनाथ नगर, पारटांड बड़ागाई, 2. अमन कुमार पासवान, उम्र 24 वर्षपिता निरज पासवान, पता शिवाजी नगर बड़ागाई, दोनों थाना सदर एवं अप्राथमिकी अभियुक्त 3. अनिल ओहदार, उम्र करीब 46 वर्षपिता महावीर नाथ ओहदार, पता ग्राम बुटी डुमरदगा, थाना खेलगांव सभी जिला रांची को विधिवत् गिरफ्तार किया गया हैगिरफ्तार अभियुक्तो ने पूछताछ के क्रम में बताये कि पूर्व के मारपीट की घटना एवं शराब पीने के क्रम में पैसे के लेन-देन को लेकर हुए विवाद में यह घटना कारित किया गया है तथा उनकी निशानदेही पर P.H.E.Dतालाब से मृतक का मोबाईल एवं घटनास्थल से हत्या करने में प्रयुक्त पत्थर को बरामद किया गया है
गिरफ्तार किये गये अपराधकर्मियों का नाम एवं पता
- सुन्दर हेम्ब्रम उर्फ एस.टी.उम्र 24 वर्षपिता प्रेम हेम्ब्रम, पता जय जगरनाथ नगर, पारटांड बड़गाईथाना
सदर, राँची
- अमन कुमार पासवान, उम्र 24 वर्ष, पिता निरज पासवान, पता शिवाजी नगर बड़ागाईं, थाना सदरराँची 3. अनिल ओहदारउम्र 46 वर्ष, पिता महावीर नाथ ओहदारपता ग्राम बुटी डुमरदगा, थाना खेलगांव, राँची
बरामद एवं जप्त सामान की विवरणी
- हत्या करने में प्रयुक्त पत्थर
- मृतक का मोबाईल
- अभियुक्तों का मोबाईल
- FSL टीम द्वारा जप्त किया गया प्रदर्श