जेसीआई रांची ने मनाया महिला दिवस
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जेसीआई राँची के महिला शाखा ने 8 मार्च 2024 गुरुवार को जेसीआई ऑफिस में महिला दिवस का आयोजन किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर डॉक्टर नम्रता महेनसरिया (ब्रेस्ट कैंसर सर्जन) और
ओल्ड एज होम संचालक सुशीला गुप्ता थी।
कार्यक्रम में लोगों ने कई गेम्स खेला और स्वादिष्ट व्यंजनों का भी लिफ्ट उठाया। इसी बीच सुविधा से वंचित 20 फुटबॉल खिलाड़ियों को ट्रैकसूट और जूता वितरण किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन कृति मोदी और नंदिनी सराओगी ने नीमा मस्कारा के देखरेख में किया।
कार्यक्रम में अध्यक्ष विक्रम चौधरी, महिला शाखा अध्यक्ष रुचि झुनझुनवाला, मयंक अग्रवाल, वंदना खोवाल, कंचन महेश्वरी, श्वेता महेश्वरी, आशा पोद्दार, मेघा चौधरी, संतोषी मुरारका, वीणा अग्रवाल, शीतल शर्मा, अमिता केडिया आदि लोगों ने भी अपनी मौजूदगी से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
यह जानकारी जेसीआई राँची के प्रवक्ता अमन पोद्दार ने दी।