Google search engine
Homeविदेश28 वर्षीय भारतीय मूल के शख्य की न्यूजीलैंड में मौत, मामले की...

28 वर्षीय भारतीय मूल के शख्य की न्यूजीलैंड में मौत, मामले की जांच में जुटी पुलिस

गुरजीत सिंह एक कोरस टेक्नीशियन था जो लिबर्टन की हिलेरी सेंट में एक घर किराए पर ले रहा था.

नई दिल्ली: 

न्यूजीलैंड के डुनेडिन में 28 वर्षीय भारतीय मूल के एक व्यक्ति की रविवार को रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई. न्यूजीलैंड हेराल्ड के मुताबिक गुरजीत सिंह 2015 से ही न्यूजीलैंड में रह रहा था और सोमवार को उसका शव उसके घर के बाहर खून से लथपथ मिला. सोमवार की सुबह गुरजीत सिंह के एक दोस्त ने उसके शव को सबसे पहले देखा था, जो वहां गुरजीत का हालचाल पूछने के लिए पहुंचा था. शुरुआत में पुलिस गुरजीत की हत्या के कारण को नहीं समझ पाई थी लेकिन पोस्टपार्टम रिपोर्ट में सामने आया कि उसे किसी नुकीली चीज से मारा गया है. इसके बाद पुलिस ने पुष्टी की कि उसकी मौत एक हत्या थी. 

गुरजीत सिंह एक कोरस टेक्नीशियन था जो लिबर्टन की हिलेरी सेंट में एक घर किराए पर ले रहा था. दरअसल, गुजरीत ने 6 महीने पहले ही शादी की थी और उसकी पत्नी इसी महीने न्यूजीलैंड आने वाली थी. आउटलेट की रिपोर्ट के मुताबिक, गुरजीत की पत्नी की 6 फरवरी की फ्लाइट शेड्यूल है. गुरजीत का शव सोमवार सुबह तब मिला जब उसकी पत्नी ने उसके एक दोस्त को फोन किया और बताया कि वो गुरजीत से संपर्क नहीं कर पा रही है. 

न्यूजीलैंड पुलिस ने कहा कि उन्होंने गुरजीत की मौत की जांच के लिए एक बड़ी टीम तैनात की है. डिटेक्टिव सार्जेंट कल्लम क्राउडिस ने कहा कि डुनेडिन स्थित जांचकर्ता और क्राइस्टचर्च स्थित ईएसआर साइंटिस्ट हिलेरी सेंट में घटनास्थल की जांच कर रहे हैं, जिसे गुरजीत सिंह किराए पर ले रहा था.

RELATED ARTICLES

Most Popular