कोतवाली थाना काण्ड सं0-308/24, दिनांक-06/11/24, धारा-25 (1-बी) ए/26 आर्म्स एक्ट ।
दिनांक-06/11/2024 को पुलिस उपाधीक्षक कोतवाली, राँची के नेतृत्व में गठित छापेमारी दल के द्वारा मो० राजन, उम्र करीब 40, पिता स्व० मो० जमाल, पता-हिन्दपीढ़ी मस्जिद रोड, थाना-हिन्दपीढ़ी, जिला राँची, मो0नं0-6204520420 एवं वर्तमान पता-पुरानी राँची, थाना कोतवाली. जिला राँची को दो लोहे का देशी पिस्तौल जिसमें दोनो पिस्तौल में खाली गैगजीन लगा हुआ एवं दो (02) जिन्दा, एक खाली मैगजिन बरामद किया गया था। प्राथमिकी अभियुक्त राजन को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया । तथा अन्य प्राथमिकी अभियुक्त के विरुद्ध छापेमारी कि जा रही थी इसी क्रम में कल दिनांक 19.12.2024 को इस कांड के प्राथमिकी अभियुक्त डेविड उर्फ ओम शंकर गुप्ता उम्र-32 वर्ष पिता- सुदामा साहु साकिन रातु चट्टी थाना रातु जिला राँची (सरगना प्रमुख) को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। काण्ड दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।
इस अवैध धंधे में कई अन्य लोग शामिल होने की बात आई है, जिसपर अनुसंधान जारी है।
गिरफ्तार प्राथमिकी अभियुक्तो का नाम पताः-
(1) अभियुक्त डेविड उर्फ ओम शंकर गुप्ता उम्र-32 वर्ष पिता-सुदामा साहु साकिन रातु चट्टी थाना रातु जिला राँची ।
अभियुक्त के पास से बरामद समान
(1) दो आई0 फोन 0 मोबाइल फोन