Google search engine
HomeBlogहज़ारीबाग एसीबी टीम ने पांच हजार घूस लेते पंचायत सचिव खुशबू लता...

हज़ारीबाग एसीबी टीम ने पांच हजार घूस लेते पंचायत सचिव खुशबू लता को गिरफ्तार किया (पूरा पढ़े)

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, प्रमंडलीय कार्यालय हजारीबाग।

(भ्र०नि०ब्यूरो, प्रमंडलीय कार्यालय, हजारीबाग का 13 वाँ ट्रैप)

आवेदिका सोनिया देवी, उम्र करीब 30 वर्ष, पति- प्रकाश यादव, ग्राम- इचाक, टोला- नावाटांड़, पो० शीला, थाना- सिमरिया, जिला- चतरा द्वारा इस आशय का आवेदन दिया गया कि, इन्हे अबुआ आवास मिला है। आवास को बनाने के लिए प्रथम किस्त इनके खाता सं०- 20178132928 में दिनांक- 14.10.24 को 30,000/- रू0 आया है। दिनांक- 19.10.24 को पंचायत सचिव खुशबु लता इनके घर पर आयी और बोली कि आवास निर्माण के लिए जो 30 हजार रू० खाता में आया है उससे 5,000/- रू० निकालकर मुझे तुरंत दो तथा इसके बाद आगे से जो पैसा निकलेगा उसमें से भी कमीशन देना पड़ेगा। एक आवास में मेरा कमीशन 30,000/- रू० बनता है। अगर मेरा कमीशन नही दोगी तो आया पैसा वापस करवा देगें। ये (आवेदिका) रिश्वत देना नही चाहती थी। इसलिए आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक, भ्र०नि०ब्यूरो, हजारीबाग के पदनाम से आवेदन दिये।

उक्त आवेदन के संबंध में सत्यापनकर्ता द्वारा विधिवत सत्यापन किया गया, तथा सत्यापन के क्रम में खुशबु लता, पंचायत सचिव, ईचाक पंचायत, प्रखंड सिमरिया, जिला- चतरा के द्वारा आवेदिका सोनिया देवी एवं उसके पति प्रकाश यादव से 5,000/- रू० रिश्वत के रूप में मांगे जाने की बात की पुष्टि हुई। आवेदिका के आवेदन एवं सत्यापनकर्ता के सत्यापन प्रतिवेदन के आधार पर भ्र०नि० ब्यूरो, हजारीबाग थाना कांड सं0- 13/24, दिनांक- 22.10.2024 पंजीकृत किया गया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, हजारीबाग के ट्रैप टीम के द्वारा आज दिनांक 23.10.2024 को ट्रैप की कार्रवाई की गयी। अभियुक्त खुशबु लता, उम्र 31, पति- रविन्द्र कुमार, सा० अमनारी, थाना- मुफसिल, जिला हजारीबाग, सम्प्रति पंचायत सचिव, शीला / पुण्डरा पंचायत, प्रखंड- सिमरिया, जिला- चतरा को आवेदिका से 5,000/- रू० रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी के पश्चात विधि सम्मत अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular