बाइक से पीछा कर पहले मारी गोली फिर गला रेत कर उतारा मौ’त के घाट
हज़ारीबाग : विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के गाल्होबार में अज्ञात अपराधियों ने एक व्यक्ति की हत्या कर दी।
जानकारी के अनुसार अपराधियों ने पहले उसे गोली मारी। इसके बेरहमी से गला रेत कर मौत के घाट उतार दिया। मृतक की पहचान गाल्होबार निवासी सफद्दीन अंसारी के रूप में हुई है. मृतक बोकारो के नावाडीह थाना क्षेत्र के तरफ से विष्णुगढ़ की तरफ आ रहा था। अज्ञात अपराधियों ने बाइक से पीछा कर गाल्होबार हाई स्कूल समीप उस पर गोली दाग दी। विष्णुगढ़ थाना के थाना प्रभारी राम नारायण सिंह ने बताया कि घटना की वजह आपसी रंजिश बताई जा रही हैं। फ़िलहाल घटना को लेकर विष्णुगढ़ थाना व हजारीबाग पुलिस छानबीन में जुट गई है।