Google search engine
HomeBlogसुजीत सिन्हा गिरोह के दो अपराधी गिरफ्तार (पूरा देखे)

सुजीत सिन्हा गिरोह के दो अपराधी गिरफ्तार (पूरा देखे)

संगठित अपराधी गिरोह सुजित सिन्हा के सरगना गिरफ्तार ओरमांझी 189/24, दि०-22.11.24, … प्रसंग:-कांड थाना सं०-धारा-109/118(1)/(118(2)/111(2)/111(3)/111(4)/111(5)/111(7)/308(2)/308(3)/308(4) /308(5)/61(2) भा०न्या०सं० एवं 27 आर्म्स एक्ट विवरणी:-दि0-22.11.24 को ग्राम-उहु स्थित फटाही प्लॉट (चिड़ियाघर के बगल में) पर संजीव जायसवाल के साथ 1. जावेद अंसारी 2. आजाद अंसारी काम कर रहे थे तभी दो अज्ञात अपराधी अपाची मोटरसाईकल पर सवार होकर आये एवं मोटरसाईकल पर पीछे बैठे व्यक्ति द्वारा गोलीबारी की गई थी जिसमें जावेद अंसारी, उम्र करीब 50 वर्ष, पिता स्व० उसमान अंसारी, सा०- ईरवा, थाना-ओरमांझी, जिला- राँची तथा आजाद अंसारी, पिता मुर्तजा अंसारी, सा० ईरबा, थाना-ओरमांझी, जिला- राँची को एक-एक गोली लगी थी। संजीव जायसवाल के द्वारा बताया गया कि संगठित अपराधी गिरोह सुजित सिन्हा के सरगना के सदस्यों द्वारा इनसे लेवी की मांग कि गई था. लेवी नहीं देने के कारण संगठित गिरोह के द्वारा फायरिंग किया गया है।

इस संबंध में ओरमांझी थाना कांड सं०- 189/24, दि०- 22.11.24, धारा 109/118(1)/(118(2)/111(2)/111(3)/111(4)/111(5)/111(7)/308(2)/308(3)/308(4)/308 (5)/61 (2) भा०न्या०सं० एवं 27 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया। उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक रॉची के द्वारा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक, सिल्ली के नेतृत्व में एक एस.आई. टी. टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा अनुसंधान के क्रम में यह बात प्रकाश में आया है कि यह घटना संगठित अपराधी गिरोह सुजीत सिन्हा गैंग के सरगना के इशारे पर सुजीत सिन्हा गैंग के अपराधियों द्वारा किया गया है। संगठित अपराधी गिरोह के द्वारा घटना कारित करने के कारण एस.आई.टी. टीम द्वारा ए.टी.एस. के तकनिकी शाखा एवं राँची जिला के तकनिकी शाखा से मदद लेते हुए उक्त संगठित अपराधी गिरोह के एक अभियुक्त जिशान शेख उर्फ रिक्की खान को पूर्व में गिरफ्तार किया गया था तत्पश्चात एक अभियुक्त विक्की वर्मा उर्फ सशांक वर्मा उर्फ डेविल को दिनांक- 17.01.2025 को छतीसगढ़ (रायपुर) से गंज थाना से तथा एक अभियुक्त आयुष राज उर्फ छोटु को दिनांक 18.01.2025 को विकास गोलचक्कर (शालीमार नर्सरी) के पास से गिरफ्तार किया गया है। पुछ-ताछ के क्रम में इनके द्वारा अपना अपराध स्विाकार किया गया है। उक्त गिरोह के शेष अन्य अभियुक्तों के विरुद्ध भी लगातार छापामारी कि जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम एवं पता 1. विक्की वर्मा उर्फ सशांक वर्मा उर्फ डेविल, उम्र करीब 32 वर्ष, पिता- रामलखन वर्मा, सा०-वेदनारायण लेन, कचहरी रोड रांची, थाना कोतवाली, जिला- राँची । 2. आयुष राज उर्फ छोटु, उम्र करीब 32 वर्ष, पिता शिवशंकर गुप्ता, सा० अखरा गली, रातु रोड पंडरा, थाना पंडरा ओ०पी०, जिला रांची विक्की वर्मा उर्फ सशांक वर्मा उर्फ डेविल का अपराधिक इतिहासः-1. लालपुर थाना काण्ड सं०- 253/24, धारा-25 (1-6)a/26/35 आर्म्स एक्ट एवं 11 बंगाल जुआ अधि० तथा 66 (सी०) / 66 (डी०) आई०टी० एक्ट । आयुष राज उर्फ छोटु का अपराधिक इतिहासः-2 काँके थाना काण्ड सं0- 103/17, दिनांक 15.10.2017, घारा-25 (1-b)a/26/35 आर्म्स एक्ट एवं 120बी० भा०द०वि जप्त सामानों कि विवरणीः-1. टैब-01 पीस 2. मोबाईल-02 पीस 3. पैकेट डायरी-01 पीस 4. बैग-01 पीस छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मी 1. श्री अनुज उरांव पुलिस उपाधीक्षक सिल्ली, 2 अनिल कुमार तिवारी पु०नि० सह थाना प्रभारी ओरमांझी थाना 3. रंजीत कुमार महतो पु०अ०नि० ओरमांझी थाना 4. सतीश कुमार पु०अनि० ओरमांझी थाना 5, नितीश कुमार पु०अ०नि० ओरमांझी थाना 6. आ०- 567 रघुवंश यादव ओरमांझी थाना

RELATED ARTICLES

Most Popular