लोअर बाजार थानांतर्गत नकली सोना का कंगन दिखाकर सीधे-साधे लोगों को बेवकूफ बनाकर पैसों की ठगी करने वाले तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।
- विगत करीब एक माह से खादगढ़ा बस स्टैंड क्षेत्र में एक गिरोह जो नकली सोना का
कंगन गिराकर आम सीधे साधे लोगो को बेवकूफ बनाकर और कभी पुलिस का भय दिखाकर पैसा की ठगी करने और जबरदस्ती ए टी एम में ले जाकर पैसा निकलवाने सबंधी आसूचना प्राप्त हो रही थी। इस सूचना के आलोक में वरीय पुलिस अधीक्षक, राँची के आदेशानुसार पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी लोअर बाजार के नेतृत्व एवं खादगढ़ा टी ओ पी में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी को इस गिरोह के खिलाफ कार्रवाई करने और आसूचना संकलन करने हेतु लगाया गया था। इसी क्रम में दिनांक 21.03.24 की रात्रि में खादगढ़ा बस स्टैंड इलाके में इस गिरोह के सदस्यो की सक्रियता की सूचना मिली। सूचना के आधार पर टीम ने कार्रवाई करते हुए इस टीम के तीन सदस्यो को गिरफ्तार किया। चौथा सदस्य भागने में सफल हो गया। गिरफ्तार सदस्यो ने स्वीकार किया की विगत दिनांक 16.03.24 से ही खादगढ़ा बस स्टैंड / राँची रेलवे स्टेशन / बूटी मोड़ इलाके से सात आठ लोगो से नकली सोना का कंगन दिखाकर करीब डेढ़ लाख रूपये की ठगी किये हैइस सबंध में पु०नि० सह थाना प्रभारीलोअर बाजार के स्वयं अंकित ब्यान के आधार पर लोअर बाजार थाना कांड संख्या 97/24 दिनांक 21.03.24 धारा 419/420/467/468/471/379/41/34 भा०द०वि० का दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।
गिरफ्तारीः-
- लुकमान खॉन उर्फ पॉले खॉ उम्र 37 साल पिता सिद्वीक खॉन
- जबीउल्लाह खॉन उम्र 38 साल पिता ताहिर खॉन उर्फ राहत खॉन 3. आरिफ कमाल उम्र करीब 33 साल पिता मो० सफीक आलम
सभी पता पेलावल रोमी थाना कटकमसांडी जिला हजारीबाग
पूर्व अपराधिक इतिहासः-
- यह कि आरिफ कमाल पूर्व में लोअर बाजार थाना कांड संख्या 137/18 दिनांक 20.04.18 धारा
379/411 भा०द०वि० तथा जी०आर नबंर 2825/22 चुटिया थाना कांड संख्या 168/22 धारा 392
भा०द०वि० में आरोपित है
- यह कि प्राथमिकी अभियुक्त जबीउल्लाह खॉन चुटिया थाना कांड संख्या 168/22 धारा 392 भा०द०वि० में आरोपित है
- यह कि मो० लुकमान खॉ उर्फ पॉले खॉ कटकमसांडी थाना कांड संख्या 167/19 धारा 323/385/420/406/467/468/34 भा०द०वि० में आरोपित है
- अन्य थानो से इस तरह की घटना की जानकारी ली जा रही है
बरामदगीः-
- नगद रूपया एक लाख पचास हजार नौ सौ तीस रूपया मात्र
- दो मोटर साईकिल घटना में प्रयुक्त
- तीन मोबाईल
- छह पीस सोना जैसा दिखने वाला नकली कंगन तथा एक हनुमान जी का लॉकेट
. दूसरे व्यक्ति मोहित राम के नाम का आधार कार्ड जिसका फर्जीवाडा के लिए इस्तेमाल होता था
5 6. गुलाबी जिस्ता का कागज जिसका प्रयोग आम तौर पर सोना दुकान वाले करते है
- दो छोटा चाकू
- केमोफ्लाई रंग का जैकेट
- अभियुक्तो का आधार कार्ड सहित अन्य दस्तावेज
छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी
- दयानन्द कुमार, पु०नि० सह था०प्र०, लोअर बाजार