Google search engine
Homeranchiलालपुर क्षेत्र से ऑनलाइन जुआ खिलाने वाले पकड़े गये उनके पास से...

लालपुर क्षेत्र से ऑनलाइन जुआ खिलाने वाले पकड़े गये उनके पास से पिस्टल बरामद (पूरा पढ़े)

दिनांक-07.06.2024 को वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय, राँची को प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर पुलिरा अधीक्षक नगर, पुलिस उपाधीक्षक नगर, थाना प्रभारी लालपुर थाना के निर्देशन में एक छापामारी टीम का गठन किया गया, जिनके निर्देश पर छापामारी दल द्वारा मोराबादी मैदान के रजिस्ट्री ऑफिस के पास एक लड़का दीपक टंडन को एक अवैध 7.65 पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया, जिराकी जमातलाशी लेने पर उसके पास से 13 भिन्न-भिन्न व्यक्तियों का ATM कार्ड बरामद हुआ, जिस संबंध में पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि ये ऑनलाईन जुआ खेलवाते है, जिसके लिए इन्होंने बरियातु थाना के ईशा अपार्टमेंट तथा जय जगरनाथ अपार्टमेंट में क्रमशः 16,500/-रू० तथा 14,000/-रू0 में रूम भाड़ा पर लिया है तथा दोनों जगहो पर लड़को को सारी सुविधा के साथ रखकर ऑनलाईन जुआ खेलवाते है। इन दोनों जगहो पर छापामारी करने पर कुल 07 लोगों की गिरफ्तारी हुई तथा उनके कमरो से निम्नांकित सामान बरामद हुए। इसके अतिरिक्त दोनों जगहो पर कुल मिलाकर करीब 150-200 शराब की खाली बोतले कमरो में मिली। सभी ने पुछताछ में बताये कि दीपक टंडन तथा सुभम कुमार इसके संचालक है। शेप लोग 25,000/- से 30,000/-रू० के वेतन पर आवास, खाने पीने तथा अन्य सुविधा के साथ काम करते है। इन लोगों ने प्रति सप्ताह लगभग 10-15 लाख का अवैध जुआ का धंधा कराने की बात बताये है। इन लोगों के द्वारा स्टार एक्सचेंज, लोट्स-999 साईट्स के माध्यम से जुआ खेलवाते थे। बराम्मद कुल 12 पासबुक, 50 चेकबुक तथा 114 ए०टी०एम० के धारकों की पहचान की जा रही है इनकी भी गिरफ्तारी की जा सकती है।

बरामद सामान 1. देशी पिस्टल 01

  1. Laptop-04 पीस
  2. मोबाइल-26 पीस
  3. सीम कार्ड-12 पीस
  4. Axix Bank का मैरून रंग का स्वेप मशीन-01
  5. विभिन्न बैंक का ATM कार्ड 114 पीस
  6. विभिन्न बैंक का पास बुक 12 पीस
  7. विभिन्न बैंक का चेकबुक-50 पीस
  8. Jio wi-fi,-01
  9. Canon का प्रिंटर-01,
  10. लाल रंग का पल्सर-आर०एस०-200, पंजीयन सं0-OD-33F-7780 12

. होण्डा एक्टिवा कंपनी का सफेद रंग का स्कूटी, पंजीयन सं०-JH-01FF-7451

  1. मारूती सुजुकी कंपनी स्वीफ्ट कार, पंजीयन सं०-JH-01ER-8125
  2. कई आधार कार्ड, पेन कार्ड, निर्वाचन कार्ड, एवं पहचान पत्र 15. ज्वेलरी का आभुषण (सोने का चैन-02, चांदी का चैन-02, ब्रेसलेट-02, अंगुठी-03)
RELATED ARTICLES

Most Popular