Google search engine
HomeBlogराजधानी रांची में चोरों का मनोबल बढ़ता जा रहा बंद कमरे का...

राजधानी रांची में चोरों का मनोबल बढ़ता जा रहा बंद कमरे का ताला तोड़। गहना , टीवी , मोबाइल व नगद की चोरी (पूरा पढ़े)

बंद कमरे का ताला तोड़। गहना , टीवी , मोबाइल व नगद की चोरी
राँची। राजधानी रांची में चोरों का मनोबल बढ़ता जा रहा है तमाम सुविधाओं के बावजूद भी वह चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। यहां तक की कॉलोनी में लगे स्ट्रीट लाइट को बंद कर, कमरे का ताला तोड़कर घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे
यह घटना 24 अप्रैल को घटी, जब घर के तमाम लोग प्रीति भोज में गए हुए थे घर में ताला बंद था इसी दरमियान रात को 12:30 बजे के बाद बाइक सवार चोर आए और घर का ताला तोड़कर घर के टीवी से लेकर तमाम सामग्री बर्तन कपड़े और साथ ही गहना व डेढ़ लाख रुपए चोरी कर ले गए।
मकान मालिक उमेश कुमार हटिया सिंह मोड गोरख कॉलोनी निवासी,
जब प्रीतिभोज पार्टी से घर पहुंचे तब देखा , घर का ताला टूटा हुआ है, सारे के सारे घर के दरवाजे खुले हुए हैं, अलमीरा भी खुला हुआ है। बिस्तर इधर का उधर फेंका हुआ है, इसके बाद उन्होंने सीसीटीवी कैमरा में देखना चाहा लेकिन कुछ फुटेज दिखाई नहीं दिया, इसके बाद उन्होंने टीवी के माध्यम से वीडियो रिकॉर्ड कर , जगन्नाथपुर थाना में जाकर एफआईआर दर्ज कराया।
और चोर को पकड़ने की गुहार लगाई, बड़ी मेहनत कर उन्होंने अपने घर में तमाम सामग्रियां रखी थी, उमेश कुमार केवल ऑपरेटर है।
जिन्हे मैंडिस के नाम से जाना जाता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular