Google search engine
HomeBlogराँची पुलिस ने छह अपराधियों को हथियार के साथ पकड़ा अपराधकर्मी एकत्रित...

राँची पुलिस ने छह अपराधियों को हथियार के साथ पकड़ा अपराधकर्मी एकत्रित होकर कहीं पर डकैती करने की योजना बना रहे थे (पूरा पढ़े)

बी० आई० टी० मेसरा (सदर) कांड संख्या 449/2024 दिनांक 16/10/2024 u/s 310(4)/ 310(5) B.N.S.& 25(1-B)(a)/35 ARMS ACT

आसन्न झारखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों पर नियंत्रण के दृष्टिकोण से बी० आई० टी० मेसरा ओ० पी० अंतर्गत सघन छापेमारी अभियान लगातार चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत दिनांक 16/10/2024 को समय करीब 12:00 बजे दिन में वरीय पुलिस अधीक्षक, रांची को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की बी० आई० टी० मेसरा ओ० पी० अंतर्गत ग्राम चुट्टू स्थित अशरफ अंसारी के मकान में कुछ अपराधकर्मी एकत्रित होकर कहीं पर डकैती करने की योजना बना रहे है। तत्काल इस आसूचना पर कार्रवाई करते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर रांची को इस आसूचना से अवगत कराते हुए उनके निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक, सदर, रांची के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन करने का निर्देश प्राप्त हुआ, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक, नगर के निर्देशन पर पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में प्राप्त सूचना के आलोक में सत्यापन एवं आवश्यक कार्वाई हेतु ओ० पी० प्रभारी बी०आई०टी० मेसरा के साथ साथ अन्य पदाधिकारियों एवं जवानों के साथ एक छापेमारी दल का गठन किया गया तथा उपरोक्त स्थान पर विधिवत् छापेमारी की गई। उपस्थित सभी व्यक्तियो की तालाशी ली गई, जिसके उपरांत 01 देशी पिस्टल, तीन (03) 7.65 मि०मि० का जिंदा गोली, 02 बाइक एवं नगद 10220 रुपया बरामद किया गया है जिसमे से जप्त किया गया 01 देशी पिस्टल तथा 03 जिंदा गोली तथा नगद 10220 रुपया को वशी अहमद उर्फ अरमान के पास से बरामद किया गया है। पकड़ाए हुए सभी 06 व्यक्तियो से कड़ाई से पुछताछ करने के उपरांत उनके द्वारा किसी बड़ी डकैती की घटना को अंजाम देने की बात को स्वीकार किया गया है जिसके उपरांत उन सभी 06 अपराधियों को गिरफतार कर लिया गया। पुछताछ में वशी अहमद उर्फ अरमान ने स्वीकार किया कि उपरोक्त बरामद धनराशी राँची जिला अंतर्गत विभिन्न चैन छिनतई की घटना कारित कर चैन आदि को बेचकर जमा किया गया है। उपरोक्त बरामद सामानो को जप्त कर सभी 06 अपराधकर्मीयो को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

गिरफतार अपराधकर्मीयो का विवरण एवं अपराधिक इतिहास

(1) वशी अहमद उर्फ बसी अहमद उर्फ अरमान उम-26 वर्ष, पिता-रहमतुल्ला अली, पता-चन्दवे चौक,

थाना-पिठौरिया, जिला-रॉची का निम्नांकित अपराधिक इतिहास है :-

(क) पिठौरिया थाना कांड संख्या 126/2021 धारा 392 भा०द०वी० ।

) खुटी थाना कांड संख्या 08/2022 धारा 379 भा०द०वी० । (ख

(ग) सदर थाना राँची कांड संख्या 186/2021 धारा 461/379 भा०द०वी०

घ) चुटिया थाना, राँची कांड संख्या 164/2021 थारा 356/382 भा०द०वी० (

(ड) सदर थाना, राँची कांड संख्या 28/2022 धारा 456/382 भा०द०वी०
(च) सदर थाना, राँची कांड संख्या 30/2022 थारा 356/382 भा०द०वी०

(छ) सदर थाना, राँची कांड संख्या 186/2021 धास 461/379 भा०द०वी०

(ज) पिठौरिया थाना कांड संख्या 16/2022 धारा 392/414/467/468/471/34 भा०द०वी०

(झ) बरियातु थाना कांड संख्या 331/2021 थारा 379 भा०द०वी०

कुल- 09 कांड के अतिरिक्त राँची जिला अंतर्गत गोंदा तथा रातु थाना अंतर्गत दिनांक 05.10.2024 को घटित चैन छिनतई की घटना में इसने अपना संलिप्ता को स्वीकर किया है।

(2) इमरान अंसारी उर्फ बडकू उम-26 वर्ष, पिता- सज्जाद अंसारी, पता-ग्राम वुटू

कुल-01 कांड के अतिरिक्त राँची जिला अंतर्गत गोंदा तथा रातु थाना अंतर्गत दिनांक 05.10.2024 को घटित चैन छिनतई की घटना में इसने अपना संलिप्ता को स्वीकर किया है।

(क) सदर थाना राँची कांड संख्या 351/2019 धारा 392 भा०द०वी०

(3) आफताब अंसारी उर्फ रेचो, उम- 25 वर्ष, पिता- जैजूल अंसारी, पता- ग्राम चुटू

(4) सत्यम कुमार महतो उर्फ सतू उम्र 24 वर्ष, पिता मोहन महतो, पता- ग्राम चुटू

(5) अरसद आलम उर्फ छोटका, उम्र 30 वर्ष, पिता नइमुद्दीन अंसारी, पता- ग्राम युटू (6) सनु अंसारी उम-21 वर्ष, पिता-स्व० अनवर अंसारी, पता- ग्राम चुटू सभी का थाना मेसरा

ओ०पी० जिला रॉची

बाकी अपराधियों का भी पूर्व का आपराधिक इतिहास ज्ञात किया जा रहा है।

बरामदगी: (01) 01 देशी पिस्टल,

(02) तीन (03) 7.65 मि०मि० का जिंदा गोली,

(03) 02 बाइक एवं

(04) नगद 10220 रुपया

छापामारी दल :-

(01) पुलिस उपाधीक्षक, सदर, रांची

(02) पु०अ०नि० संजीव कुमार-01, ओ० पी० प्रभारी मेसरा ओ० पी०

(03) पु०अ०नि० बसंत कुमार, (04) स०अ०नि० पिन्टू हॉसदा,

(05) स०अ०नि० संजीव सिहं कुन्तियां

(06) आ०1166 अमस्टिन बाड़ा

(07) हव० 322 सम्मेलन लुगुन

RELATED ARTICLES

Most Popular