मारवाड़ी युवा मंच राँची समर्पण शाखा ने की गौ सेवा
मारवाड़ी युवा मंच राँची समर्पण शाखा ने हरमू रोड गौशाला में गौ सेवा की । ये गौ सेवा समर्पण शाखा की पूर्व अध्यक्ष किरण खेतान द्वारा की गई । उन्होंने कहा गौ माता कि सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं है , गौ सेवा प्रभारी आशा संथोलिया एवं संयोजिका डॉली बंसल ने सारी तैयारियाँ की ।
मोसम के देखते हुए गौ माता को गुड चना चोकर मिक्स दाना रोटी और कुटी खिलाया गया ।
कार्यक्रम में सचिव शुभा अग्रवाल , आशा संथोलिया , डोली बंसल , रितु पोद्दार , सोनल शर्मा, दीपिका मोतिका , कविता जालान उपस्थित थी ।
यह जानकारी मीडिया प्रभारी सरिता बथवाल ने दी
*मीडिया प्रभारी*
*सरिता बथवाल*
मारवाड़ी युवा मंच राँची समर्पण शाखा राँची