रांची । भाजपा नेता और राजधानी रांची के समाजसेवी आदित्य विक्रम जयसवाल के सौजन्य से आज दिनांक 22-12-2024 को चौधरी धर्मशाला, खादगढ़ा सब्जी मंडी, सुखदेव नगर, रांची में नरेंद्र मोदी मेगा हेल्थ कैम्प का आयोजन किया गया । यह आयोजन सुबह- 11:00 से 1:30 बजे तक चला, जिसमें रांची के प्रख्यात चिकित्सक द्वारा 321 मरीज़ों का हेल्थ चेकअप कर उन्हें मुफ्त दवाइयां भी दी गई ।
कैंप में डॉ. सिद्धार्थ कुमार एम.सी.एच. यूरोलॉजी (एम्स) एमएस (जनरल सर्जरी), डॉ. रीमा खलखो एमबीबीएस, एमएस, पीजीडीएफएम (सीएमसी वेल्लोर), डॉ. जैमेश कुमार भगत,दंत रोग विशेषज्ञ जेके भगत डेंटल क्लिनिक, कांके रोड, डॉ. अपूर्वा बरियारबीडीएस, डॉ. राकेश अग्रवाल, करुणा ऑर्थो एंड स्पाइन, डॉ. सतीशऑकोलॉजिस्ट, एचसीजी, कैंसर विशेषज्ञ मेदांता अस्पताल, डॉ. अवनीश सिंह, नेत्र विशेषज्ञ आइरिस सुपरस्पेशलिटी आई केयर सेंटर, डॉ. सुधीर पांडे एवम डॉ. मधुकर आनंद फिजियोथेरेपिस्ट के साथ साथ रांची सदर अस्पताल से सिविल सर्जन की टीम शामिल थी।
मुफ्त चिकित्सा शिविर के दौरान आदित्य विक्रम जायसवाल ने कहा कि मानव सेवा से बढ़कर कोई अन्य सेवा नहीं है, सेवा ही हमारा लक्ष्य है। आज हमलोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नाम पर मेगा हेल्थ कैंप की शुरुआत की है यह बहुत ही स्पेशलाइज्ड है इसमें सभी स्तर का इलाज परामर्श दिया गया । उन्होंने कहा कि यह शिविर रांची में ही सीमित नहीं रहेगा बल्कि हर वार्ड तक ले जाएँगे आवश्यकता और माँग पड़ी तो पूरे झारखण्ड तक ले जाएँगे । उन्होंने कहा की झारखण्ड को अगर सशक्त बनाना है तो यहाँ के लोगों को सबसे पहले स्वस्थ्य रखना होगा इसके साथ मैं आज यह भी बताना चाहूँगा कि अगले स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर में नर्व कम्प्रेशन स्पेशलिस्ट एवं यूरोलॉजी टेस्ट सारी सुविधाएं मौजूद रहेंगी। आने वाले समय में और भव्य तौर पे स्पेशलाइज्ड कैम्प किया जाएगा ताकि जरूरतमंद लोग इसका अधिक से अधिक लाभ उठा सकें। यह महज एक कैम्प नहीं रहेगा इसमें जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा।
डॉ सिद्धार्थ यूरोलॉजिस्ट किडनी विशेषज्ञ ने कहा की आज इस शिविर में प्रोस्टेट की समस्याएं, यूटीआई, ओवर ऐक्टिव ब्लैडर जैसी बीमारियां पाई गई एवं इसके पश्चात उचित दवाइयां दी गई।
जनरल फिजिशियन एवं फ़ैमिली फिजिशियन डॉ रीमा खलखो ने कहा कि यहाँ जाँच के दौरान हाइपरटेंशन की समस्याएं, डायबिटिक की समस्याएं एवं कार्डियक जैसी समस्याएं पायी गई।
दंत चिकित्सक एवं सर्जन डॉ जेके भगत ने कहा कि जाँच के दौरान पायरिया, कैविटी एवं हेलिटोसिस जैसी बीमारियां पायी गई।
दंत चिकित्सक डॉ अपूर्वा बरियार ने कहा कि जाँच के दौरान क्राउडिंग एवं मिसिंग टीथ पायी गई।
आईरिस सुपरस्पेशलिटी ऑय केयर सेंटर से नेत्र विशेषज्ञ की टीम ने कहा कि यहाँ आँखों में काफ़ी समस्याएं पायी गई जैसे मोतियाबीन रतौंधी जैसी समस्याएं मुख्यतः थी।
डॉ राकेश अग्रवाल ने हड्डी एवं कमर दर्द की समस्याओं का इलाज किया।
डॉ मधुकर आनंद ने कहा कि यहाँ मुख्यतः हड्डी कमजोर होने की समस्याएं पायी गई।
मौके पर कैम्प में राहुल चौधरी, मनीष चौधरी, अनिल सिंह, सनोज चौधरी, चौधरी समाज के अध्यक्ष मनोज चौधरी, महामंत्री हरिशंकर चौधरी, अवध किशोर चौधरी, आदित्य शंकर चौधरी, चंदन चौधरी, अनुराग चौधरी, शुभम सोनी, ऋषभ, ओम, सुबोध आदि लोग कार्यक्रम को सफल बनाने में मौजूद थे।
धन्यवाद
(आदित्य विक्रम जायसवाल )