Google search engine
HomeBlogबकरी चोर ब्राउन सुगर और हथियार के साथ गिरफ़्तार चोरी की स्विफ्ट...

बकरी चोर ब्राउन सुगर और हथियार के साथ गिरफ़्तार चोरी की स्विफ्ट डिजायर से (पूरा पढ़े)

संख्या-145/24, दिनांक 29.04.2024, धारा 414/34 भा०द०वि० एवं 25 (1-बी) ए / 26 आर्म्स एक्ट एवं 21(b) NDPS Act.

आसन्न लोक सभा चुनाव के मद्देनजर मादक द्रव्यो की बरामदगी एवं कारगर कार्रवाई के दृष्टिकोण से चले रहे लगातार छापामारी के फलस्वरूप वरीय पुलिस अधीक्षक, रॉची के मिले आसूचना के आधार पर नगर पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में गठित टीम के द्वारा दिनांक 29.04.24 को अवैध आग्नेयास्त्र एवं गोल तथा बाउन सुगर चोरी की गाड़ी एवं चोरी की बकरी के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया हैइस घटना में शामिल तीन युवक मौके से पलायन कर गये है जिनकी गिरफ्तारी हेतु सतत् छापामारी जारी है

गिरफ्तारीः-

  1. रिजवान कुरैशी उर्फ रिज्जु उम्र 24 साल पिता कलाम कुरैशी पता पता गढ़ाटोली थाना सदर जिला रॉची पूर्व अपराधिक इतिहासः-

(डोरडा थाना काण्ड संख्या 183/23, दिनांक 04.07.23, धारा 379/411/34 भा०द०वि० में आरोप पत्रित है।)

बरामदगीः-

  1. स्वीफ्ट डिजायर कार जिसका निबंधन संख्या जे एच 01 बी पी 2879 सिल्वर रंग 2. कार के डिक्की से कुल चार बकरी जिसमे तीन का रंग काला एवं एक सफेद रंग का
  2. एक छह चकीय रिवाल्वर तथा दो जिन्दा गोली 7.65 बोर का।
  3. बाउन सुगर जिसका वजन इलेक्ट्रोनिक मशीन से तौलने पर 07.00 ग्गप्रम पाया गया।

छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी

  1. श्री के वी रमन, पु०उपा०, नगर, राँची
  2. दयानन्द कुमार, पु०नि० सह था०प्र०, लोअर बाजार। उपु०अ०नि० संजीव कुमार, प्रभारी खादगढ़ा टी ओ पी, लोअर बाजार

4पु०अ०नि० सुधीर बाड़ा लोअर बाजार

5स०अ०नि० भीम सिंह, खादगढ़ा टी ओ पी, लोअर बाजार

RELATED ARTICLES

Most Popular