पीएलएफआई नक्सली मार्टिन केरकेट्टा एवं अन्य के विरूद्ध माननीय न्यायालय रांची द्वारा निर्गत इश्तेहार का तमिला ढोल नगाड़ा तथा पब्लिक अड्रेस सिस्टम के माध्यम से किया गया।
आज दिनांक-03/01/25 को श्री सुमित कुमार अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, राँची के निर्देशानुसार लापुंग थाना कांड संख्या -36/2023, दिनांक- 30.09.2023, धारा -302/307/341/34 IPC &27 आर्म्स एक्ट के अभियुक्त पीएलएफआई नक्सली संगठन के 01. मार्टिन केरकेट्टा पिता जोहन केरकेट्टा ग्राम रेडवा चुवाटोली थाना कामडारा जिला गुमला 02. दुर्गा सिंह @ पंझरी पिता ललित मोहन सिंह @ झिरगू सिंह ग्राम जरिया 03. अमृत होरो @ मैचो पिता सुशील होरो ग्राम सेमरटोली दोनों थाना लापुंग जिला रांची तथा लापुंग थाना कांड संख्या -42/2023, दिनांक- 20.11.2023, धारा -384/385/387/34 IPC & 17 CLA एक्ट के अभियुक्त अमृत होरो के विरूद्ध माननीय न्यायालय रांची द्वारा निर्गत इश्तेहार का तमिला आज दिनांक 03.01.2025 को ढोल नगाड़ा तथा पब्लिक अड्रेस सिस्टम के माध्यम से प्रचार- प्रसार कर किया गया।
धन्यवाद
रांची पुलिस।