Google search engine
Homeranchiनामकुम थाना क्षेत्र से तीन अफीम तस्कर गिरफ्तारं (पूरा पढ़े)

नामकुम थाना क्षेत्र से तीन अफीम तस्कर गिरफ्तारं (पूरा पढ़े)

दिनांक-25.05.24 को वरीय पुलिस अधीक्षक, रॉची को नामकुम थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम ग्राम जामचुंआ के पास कुछ लोगों के द्वारा अफीम की खरीद-बिक्री किये जाने की आसूचना प्राप्त हुई। प्राप्त आसूचना पर त्वरित कार्रवाई हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक, रॉची के द्वारा निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रॉची के द्वारा, पुलिस उपाधीक्षक (मु०) प्रथम एवं पु०नि० सह थाना प्रभारी नामकुम को निर्देशित किया गया। प्राप्त निर्देश के आलोक में पुलिस उपाधीक्षक (मु०) प्रथम एवं पु०नि० सह थाना प्रभारी नामाकुम के द्वारा सशस्त्र बलों के साथ प्रस्थान कर त्वरित कार्रवाई किये जाने के फलस्वरूप ग्राम में जरेया रोड के किनारे दो व्यक्ति काले रंग की सी०बी० जेड मोटरसाईकिल, रजि०नं०-JH01AV3104 के पास खड़े दिखाई दिये, जो पुलिस पर नजर पड़ते हीं वहां से भागने लगे। भागने के दौरान उक्त दोनो व्यक्ति को पीछा कर पकड़ लिया गया। पूछ-ताछ किये जाने पर उनके द्वारा अपना नाम क्रमशः-शनिचरवा मुण्डा उर्फ चारो उम्र करीब 20 वर्ष पे० बुल मुण्डा सा० बुदरी (पिढी टोला) पो० जामचुआ थाना नामकुम जिला राँची एवं दीपक मुण्डा उर्फ जगरू उम्र करीब 20 वर्ष पे० स्व० सागर मुण्डा सा० बुदरी (पिढी टोला) पो० जामचुटा थाना नामकुम जिला रॉची बताया गया। तलाशी के क्रम में शनिचरवा मुण्डा के पैकैट से 100 ग्राम अफीम, कुल-35,000/-रू० एवं मोबाईल बरामद हुआ। इसी प्रकार दीपक मुण्डा की तलाशी लिये जाने पर उसके पैन्ट के बाये पैकेट से पॉलीथीन में लपेटा हुआ काला पदार्थ 100 ग्राम अफीम व दाये पॅकेट से 500 रू0 डिमोनिटाईज का 110 गवर्नमेंट करेंसी नोट कुल-55.000/-रू0 बरामद हुआ। दोनो पकड़े गये व्यक्तियों से वैध कागजात की मांग किये जाने पर उनके द्वारा कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया। तत्पश्चात उनके पास से बरामद अफीम, मोबाईल, करेंशी एवं घटना में प्रयुक्त सी०बी० जेड मोटरसाईकिल, रजि०नं०-JH01AV3104 की विधिवत जप्ती सूची बनाकर जप्त किया गया। पकड़े व्यक्तियों के द्वारा बरामद रकम के बारे में पूछने पर बताया गया कि ग्राम जरेया के अरूण कुमार हजाम एवं शिव कुमार हजाम को उनके द्वारा 500 ग्राम अफीम बेचा गया है, जिसके एवज में उनके द्वारा 90,000/-रू० दिया गया। पुलिस बल के सहयोग से जब अरूण कुमार हजाम एवं शिवम कुमार हजाम के घर पर छापामारी की गयी तो एक व्यक्ति जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफर रहा, परन्तु दूसरा व्यक्ति शिवम कुमार हजाम उर्फ शिवा उम्र करीब 32 वर्ष पे० मदन हजाम सा० जरेया थाना नामकुम जिला रॉची को पकड़ लिया गया। शिवम कुमार के घर की विधिवत तालाशी लिये जाने पर उसके घर के पूरब दिशा में अवस्थित कमरा में रखा बक्सा के उपर सफेद प्लास्टिक में लपेटा हुआ काला पदार्थ 500 ग्राम अफीम तथा वजन करने बाला एक डिजिटल मशीन, एक मोबाईल बरामद हुआ, जिसकी विधिवत जप्ती सूची बनाते हुए जप्त किया गया। फिरार अरूण कुमार हजाम की गिफ्तारी हेतु नामकुम पुलिस के द्वारा उसके छिपे होने के संभावित ठिकानों पर लगातार छापामारी की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-पता :-

  1. शिवम कुमार हजाम उर्फ शिवा उम्र करीब 32 वर्ष पे० मदन हजाम सा० जरेया थाना नामकुम जिला रॉची, 2. दीपक मुण्डा उर्फ जगरू उम्र करीब 20 वर्ष पे० स्व० सागर मुण्डा सा० बुरी (पिढी टोला) पो० जामचुआ थाना नामकुम जिला रॉची
  2. शनिचरवा मुण्डा उर्फ चारो उम्र करीब 20 वर्ष पे० बुल मुण्डा सा० बुदरी (पिढी टोला) पो० जामचुआ थाना नामकुम जिला रॉची

जप्त किये गये सामानों की विवरणी

  1. मोबाईल-2.
  2. रूपया-90,000/-रू०)
  3. मोटरसाईकिल- 01,
RELATED ARTICLES

Most Popular