नशा मुक्त हो पर्यटन स्थल हमारा, मादक पदार्थ का दुरुपयोग को समाप्त करने हेतु जागरूकता अभियान
पर्यटन , कला , संस्कृति , खेलकूद , युवाकार्य विभाग और जिला प्रशासन एवं राँची पहाड़ी मंदिर विकाश समिति के संयुक्त तत्वावधान में पहाड़ी मंदिर मुख्य द्वार पर मादक पदार्थ का दुरुपयोग को समाप्त करने हेतु जागरूकता अभियान चलाया गया एवं पदयात्रा करते हुए पहाड़ी मंदिर मुख्य द्वार से बालाजी मंदिर एवं पहाड़ी मंदिर आसपास बस्ती में नशा मुक्त अभियान चला कर सबको जगरूक किया गया ।
नशा से होने वाले नुकसान को वीडियो के माध्यम से LED स्क्रीन पर दिखाया गया । आज के जागरूकता अभियान में मुख्य रूप से पर्यटन विभाग के जिला पर्यटन पदाधिकारी शिवेन्द्रा सिंह , जिला पर्यटन विशेषज्ञ रोशन कुमार एवं राँची पहाड़ी मंदिर विकाश समिति से राजेश साहू , बादल सिंह ,विनोद कुमार एवं शिव बारात से दीपक नंदा , राजकुमार तलेजा , अर्चना मिर्धा , स्वपना चटर्जी , शुभाशीष चटर्जी , शिव किशोर शर्मा ,उदय चौधरी , मोनू शर्मा , स्वेता सिंह, पुजारी मनोज मिश्रा , पिंटू बाबा,संतोष कुमार , शेरू , अमनर कुमार , पूजा , सोनी गुप्ता , मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।
बादल सिंह
प्रवक्ता
राँची पहाड़ी मंदिर विकाश समिति
9334347352