Google search engine
HomeBlogनगड़ी थाना क्षेत्र से हथियार के साथ तीन गिरफ़्तार(पूरा पढ़े)

नगड़ी थाना क्षेत्र से हथियार के साथ तीन गिरफ़्तार(पूरा पढ़े)

वरीय पुलिस अधीक्षक राँची को दिनांक 08.04. 2024 को पूर्वाहन 03.00 बजे गुप्त सूचना मिली थी कि राँची गुमला एन0एच0 43 मुख्य सडक पर टोल प्लाजा के कोंब 3-4 मीटर पहले कुछ अपराधी हथियार के साथ अपराधी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे है। इस सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु थाना प्रभारी नगड़ी के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया। थाना प्रभारी नगड़ी छापामारी दल का नेतृत्व करते हुये थाना से प्रस्थान किये, जैसे ही छापामारी टीम राँची गुमला मुख्य मार्ग में टोल प्लाजा से करीब 3 से 4 मीटर पहले पहुँची थी तो देखी की सड़क किनारे एक स्विफ्ट डिजायर कार खड़ी है. गाड़ी खड़ी देख छापामारी टीम अपने गाड़ी को उक्त कार के सामने खडा कर दिये। पुलिस गाड़ी को अपने गाड़ी के सामने खडा देख उक्त कार से तीन युवक बाहर निकले तथा भागने का प्रयास करने लगेसशस्त्र बल के सहयोग से थाना प्रभारी नगडी के द्वारा भाग रहे युवक को दौड़ाकर पकड़ा गया। पकडाये युवक का बारी – बारी से तलाशी लिया गया तो एक युवक के पहने पैट के सहारे बायी कमर से खोसा हुआ एक देशी कट्टा मिला, उस युवक से नाम पता पुछने पर उसके द्वारा अपना नाम 1. मो0 कैफ अंसारी, उम्र करीब 24 वर्ष पिता साबीत अंसारी, सा० साहेर मुस्लिम मोहल्ला थाना नगड़ी जिला राँची बताया तथा शेष दोनों का नाम पता पुछने पर अपना – अपना नाम 2. नुरुल अंसारी उम्र करीब 35 वर्ष पिता स्व० रोजिद अंसारी, सा० देवरी ब्लॉक मोहल्ला थाना नगड़ी जिला राँची, 3. रेयाज अंसारी उम्र करीब 23 वर्ष पिता हुसैन अंसारी सा0 चेक पोस्ट नगड़ी थाना नगडी जिला राँची बतायेपकडाये हथियार के संबंध में वैध कागजात की माँग करने पर कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया तद्दोपरांत 1. एक देशी कट्टा, 2. स्विफ्ट डिजायर कार रजिस्ट्रेशन नं0- JH01EJ- 2286 को विधिवत जप्त सूची तैयार करते हुये जप्त किया गया तथा उपरोक्त तीनों अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया।

छापामारी में गिरफ्तारीः-

  1. मो० कैफ अंसारी, उम्र करीब 24 वर्ष पिता साबीत अंसारी, सा० साहेर मुस्लिम मोहल्ला थाना नगड़ी जिला राँची
  2. नुरुल अंसारी उम्र करीब 35 वर्ष पिता स्व० रोजिद अंसारी, सा० देवरी ब्लॉक मोहल्ला थाना नगड़ी

जिला राँची

  1. रेयाज अंसारी उम्र करीब 23 वर्ष पिता हुसैन अंसारी सा० चेक पोस्ट नगड़ी थाना नगडी जिला राँची

छापामारी में बरामदगीः-

  1. एक देशी कट्टा,
  2. स्विफ्ट डिजायर कार रजिस्ट्रेशन नं0- JH01EJ-2286
RELATED ARTICLES

Most Popular