Google search engine
HomeBlogडोरंडा थाने में घुसकर सिपाही को पीटा, गोली मारने की दी धमकी...

डोरंडा थाने में घुसकर सिपाही को पीटा, गोली मारने की दी धमकी (पूरा पढ़े)

| आरोपी को जेल

डोरंडा थाने में घुसकर एक युवक ने न सिर्फ पुलिस वाले को कॉलर पकड़कर पीटा, बल्कि उसे गोली मारकर हत्या करने की भी धमकी दी। घटना सोमवार शाम की है। यह घटना सोमवार को तब हुई, जब आरोपी अमान अहमद खान की मां उसकी ही शिकायत लेकर थाने पहुंची थी। मामले में आरोपी युवक अमान अहमद खान के विरूद्ध डोरंडा थाने में सोमवार को प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

बताया जा रहा है कि सोमवार की शाम चार बजे आरोपी डोरंडा थाने पहुंचा। शिकायतकर्ता मां रूही खानम को खोजते हुए सरि सरिस्ता में घुस गया। सरिस्ता में बैठी मां रूही को आरोपी पुत्र ने गाली-गलौज शुरू कर दी। आरक्षी धर्मराज पासवान ने उन्हें गाली- गलौज करने से मना किया। उसके बाद आरोपी उग्र हो गया। बीच-बचाव में आरक्षी से भिड़ गया।

इस दौरान सरिस्ता में टेबुल पर रखे कागजात को फेंक दिया। विरोध करने पर आरोपी ने आरक्षी का कॉलर पकड़ लिया उसे खींचते हुए सरिस्ता से बाहर ले गया। बीच-बचाव करने पहुंचे अन्य पुलिसकर्मियों के साथ भी आरोपी ने धक्का-मुक्की कर दी। आरोपी ने मौजूद पुलिसकर्मियों को गोली मारकर हत्या करने की धमकी दी। अन्य पुलिसकर्मियों के सहयोग से आरोपीको पकड़कर हाजत में रखा गया। इसके कु बाद मंगलवार को पुलिस ने आरोपी बि को जेल भेज दिया #newsranchi #ranchi #jharkhand

RELATED ARTICLES

Most Popular