कोयला घोटाला मामले में दोषी झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा को दिल्ली हाई कोर्ट से झटका लगा है। कोर्ट ने ट्रायल कोर्ट की ओर से दोषी ठहराए जाने के फैसले को निलंबित करने की मांग वाली याचिका का खारिज कर दिया है। सीबीआई ने मधु कोड़ा की ओर से दायर याचिका का विरोध किया है।